ऊना,ज्योति स्याल:- दिनांक 29.9. 2024 को राजकीय उच्च विद्यालय रायपुर सहोंडा में लड़कियों के अंडर 14 मेजर गेम्स और माइनर गेम्स के कोचिंग कैंप की शुरुआत जिला शिक्षा उपनिदेशक एलिमेंट्री सोमालाल धीमान के द्वारा की गई ।इस मौके पर ए डी पी ओ ऊना रविन्द्र सिंह भुल्लर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मेजर गेम्स में फुटबॉल, हैंडबॉल ,बॉक्सिंग,बास्केटबॉल, हॉकी, जबकि माइनर गेम्स में खो खो,वॉलीबॉल, बैडमिंटन ,रेसलिंग ,चैस आदि खेलों का प्रशिक्षण चार दिन तक बच्चों को दिया जाएगा। जिला शिक्षा उपनिदेशक द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने बच्चों को कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया इन बच्चों को प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षको से भी उन्होंने आह्वान किया कि की इन बच्चों की कोचिंग इस प्रकार से होनी चाहिए कि यह बच्चे राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में ऊना जिला का नाम रोशन करें। एडीपीओ रविंद्र भुल्लर द्वारा भी बच्चों को संबोधित किया गया उन्होंने बच्चों को उनके आगामी राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता 6.10, 24 से 9. 10.24 को जिला शिमला के सुन्नी में होने जा रही है। यह जानकारी डी ई एस एस ए ऊना के के प्रैस सचिव एवं अम्ब शारीरिक शिक्षक के प्रधान संजीव कुमार के द्वारा दी गई। इस मौके पर कोचिंग कैंप के इंचार्ज राकेश कुमार, खो-खो के कोच देशराज डोगरा,वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक कुलवंत सिंह स्थानीय स्कूल के शारीरिक शिक्षक होशियार सिंह, बैडमिंटन के कोच जितेंद्र कुमार, शारीरिक शिक्षक अजय कुमार, गुरदीप सिंह,सुषमा देवी, सुनंदा कुमारी, बीना, कुलविंदर कौर संजीव कुमार इत्यादि उपस्थित रहे