Saturday, October 5, 2024
Google search engine
Homeअम्बअंब पहुंचने पर स्टार पैरा एथलीट निषाद का गर्मजोशी से स्वागत

अंब पहुंचने पर स्टार पैरा एथलीट निषाद का गर्मजोशी से स्वागत

अम्ब अविनाश चौहान :-

निषाद कुमार का अंब पहुंचने पर भव्य स्वागत अंब पेरिस में सिल्वर मेडल जीतने के निषाद कुमार का अपने गृह क्षेत्र अंब में पहुंचने पर एसडीएम अंब आई. ए .एस. सचिन शर्मा ने चिंतपूर्णी माता की चुनरी पहन कर स्वागत किया l प्रदेश सरकार निषाद को सिल्वर मेडल जीतने पर तीन करोड़ पर देकर सम्मानित करेगी। मुख्यमंत्री चिंतपूर्णी महोत्सव के दौरान स्वयं निषाद को तीन करोड़ रुपए का चेक भेंट करेंगे। यह बात चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने निषाद के अंब पहुंचने पर स्वागत समारोह के दौरान कही।सुदर्शन सिंह बबलू ने कहा कि निषाद ने दूसरी बार सिल्वर मेडल जीत का प्रदेश के साथ-साथ चिंतपूर्णी विधानसभा के क्षेत्र को गौरवान्वित किया है‌।उन्होंने कहा कि निषाद को सरकारी नौकरी देने की मांग को वह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के समक्ष उठाएंगे। इससे पहले विधायक सिंह सुदर्शन सिंह बबलू ने उन्हें माता श्री चिंतपूर्णी की चुनरी भेंट करने के साथ फूल माला पहनाई , एसडीएम आईएएस सचिन शर्मा ने उन्हें बुके भेंट किया ।निषाद ने कहा कि अन्य राज्यों में पैरा ओलंपियन के लिए शानदार पॉलिसी बनाई गई है उन्हें न केवल भारी भरकम कैश प्राइज दिया जाता है बल्कि नौकरी भी दी जाती है। जब-जब दूसरे राज्यों के खिलाड़ी उससे उसकी पोस्ट के बारे में पूछते हैं तब वह शर्मिंदा होकर रह जाते हैं।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से उनकी मांग है की पॉलिसी के अनुसार उन्हें सरकारी नौकरी दी जाए । निषाद के कोच नसीम अहमद ने कहा कि वह हरियाणा से संबंध रखते हैं।

हरियाणा में खिलाड़ियों को खुले दिल से सम्मानित किया जाता है मेरा शिष्य होने के नाते मेरी सरकार से मांग है कि वह निषाद को क्लास वन नौकरी जरूर प्रदान करें ।वहीं उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि वह भविष्य में होने वाले पैरा ओलंपिक में निषाद के मेडल का रंग बदल दे। इस मौके पर नायब तहसीलदार अंब कमलेश कुमार, चिंतपूर्णी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र शर्मा, राघव ठाकुर तथा काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!