कंडाघाट ,आरपी ठाकुर:- अक्षय ऊर्जा दिवस के उपलक्ष पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में दयानंद आदर्श विद्यालय के विद्यार्थियों महक व यशिका ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया ,जबकि चित्रकला प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में मिताली ने प्रथम स्थान हासिल किया । यह विभिन्न प्रतियोगिताएं हिमकोस्टे के सौजन्य से राजकीय उत्कृष्ट विद्यालय कंडाघाट में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 30 विद्यालयों के 120 विद्यार्थियों ने भाग लिया । जिनके मध्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
इन प्रतियोगिताओं का विषय नवीकरणीय ऊर्जा था। इस उपलक्ष पर मुख्य अतिथि के रूप पर में उपमंडल कंडाघाट के एसडीम सिद्धार्थ आचार्य थे। जिन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जीवन में टेक्नोलॉजी का उचित इस्तेमाल करने पर जोर दिया तथा कठिनाइयों को पार करते हुए अपने लक्ष्य को पाने का संदेश दिया।