Thursday, October 3, 2024
Google search engine
HomeHimachal Newsअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय ने किया नए छात्रों...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय ने किया नए छात्रों का अभिनंदन

हिमाचल ख़बर :-ज्ञान शील एकता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देहरा जिला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किया गया नव छात्र अभिनंदन समारोह –”आरंभ” अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय ने किया नए छात्रों का अभिनंदन


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय इकाई, देहरा द्वारा नए छात्रों के स्वागत हेतु एक भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 13सितंबर,2024 को सप्त सिंधु परिसर–| में सम्पन्न हुआ। समारोह का उद्देश्य पूरे देश के कोने–कोने से नवागंतुक छात्रों का आत्मीय स्वागत करना और उन्हें संस्थान की सांस्कृतिक व शैक्षणिक गतिविधियों से परिचित कराना था। इस अवसर पर छात्रों को प्रेरित करने के लिए कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, मनोरंजनात्मक गतिविधियाँ, और संवाद सत्र आयोजित किए गए जिसमें नवागंतुक छात्रों ने भी बढ़ चढ़ के भाग लिया और स्वयं का और अपनी संस्कृति का परिचय दिया। समारोह में उपस्थित सभी छात्रों ने इस अवसर का भरपूर आनंद लिया और एक सकारात्मक और सहयोगपूर्ण माहौल का अनुभव किया। इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में राजनीतिक विज्ञान विभाग में कार्यरत प्रो.मृदुल शारदा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रांत सहमंत्री विशाल ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि प्रो.मृदुला शारदा ने छात्रों को संबोधित करते हुए परिसर के इतिहास विकास का परिचय नए छात्रों के बीच रखा तथा वि.वि. की शैक्षणिक और सांस्कृतिक समृद्धि के महत्व के बारे में भी नवागंतुक छात्रों को जानकारी दी तथा विशिष्ट अतिथि विशाल ठाकुर ने तरुणाई को संबोधित करते हुए बताया कि किस प्रकार अ.भा.वि.प. समाज हित और राष्ट्र हित में कार्य करती है।

इस कार्यक्रम में ऊना,चंबा दो विभाग के विभाग संगठन मंत्री श्रीमान अमन कुमार राणा तथा संगठनात्मक जिला देहरा के जिला प्रमुख डॉ.ज्योति पराशर,SFS हिमाचल प्रदेश के प्रांत सहप्रमुख प्रो.संजीत सिंह ठाकुर,केंद्रीय विश्वविद्यालय के अन्य प्रोफेसर डॉ.विमल कुमार कश्यप ,डॉ शशिपुनम, डॉ.श्रेया बख्शी आदि भी उपस्थित रहे। इकाई मंत्री दिव्यांश ने कहा कि हम अ.भा.वि.प. केंद्रीय विश्वविद्यालय देहरा इकाई की तरफ से इस सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों, अतिथियों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। आपके समर्थन और भागीदारी से ही यह कार्यक्रम सफल रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!