दौलतपुर चौक , संजीव डोगरा:- विश्वाश एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष अनिल गोयल की अध्यक्षता मै असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल ट्रैफिक तुरसिम रेलवे,विनोद कुमार से मुलाकात की अनिल गोयल ने असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल को हिमाचल मैं बड़ती घटनाओं से अवगत करवाया गोयल ने जनरल महोदय से आग्रह किया की बड़ती
दुर्घटनाओं को रिकनेबके लिए हिमाचल मैं स्पीड लिमिट तय की जाए ज्यादा स्पीड का होना दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है गोयल ने कहा कि प्रदेश ट्रैफिक पुलिस पूरे प्रदेश मै कैमरे लगाए जिससे की दुर्घटनाओं से बचा जा सके उन्होंने जनरल महोदय को सोसाइटी पिछले 21 साल से सामाजिक कार्यों मै लगी है जिसमे की 70 से अधिक स्कूलों मै योग शिविर आयोजित किए गए हैं वही एसएसए का राज्य स्तरीय कैंप, एनएसएस का राज्य स्तरीय कैंप ब्लड डोनेशन कैंप पोधा रोपण असहाय लोगों की मदद करोना काल मै मास्क वितरित शहरी और गांव के रिहायशी इलाकों को सेनेटाइज करना शामिल है राज्यपाल बंडारू दत्ता तरे ने सोसायटी के कार्यों की सराहना की गोयल ने जनरल को कहा की उनकी सोसायटी ट्रैफिक पुलिस को 100 होर्डिंग देगी जिसे चिन्हित जगह पर लगाया जाएगा राजनीति के साथ साथ सामाजिक कार्य मै अपनी एहम भूमिका निभा रहे अनिल गोयल अभी तक 24 बार रक्त दान कर चुके है अनिल गोयल ने उनकी इस नियुक्ति के लिए जनरल विनोद को बधाई दी ।