धर्मशाला राकेश कुमार :-
पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से भाजपा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि जिन तीन परिवारों ने जम्मू-कश्मीर को लूटा है आज उनके उम्मीदवार हारते हुये नजर आ रहे हैं….उन्होंने कहा कि आज उमर दो दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं… इससे साफ दिखता है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ये उस दिशा में जा रहे हैं जहां पर पथराव, नशे बेचने वाले, अलगाववादी और आतंकवादी सोच वाले लोगों को जेलों से छोड़ने की बात कर रहे हैं वहीं अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रैंस के नेता घाटी में फिर से धारा 370 को लागू करने की बात कह रहे हैं…इससे एक बात तो साफ जाहिर है कि ये लोग बाबा भीमराव आंबेदकर जी की सोच के भी खिलाफ हैं और यहां क लोगों की सोच के भी खिलाफत कर रहे हैं…ऐसा इसलिये क्योंकि आंबेदकर भी धारा 370 के पक्ष में कभी नहीं रहे…
वीओ-3- अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि अगर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रैंस अगर धारा 370 को लागू करने की बात कह रहे हैं तो इससे ये सोचते हैं कि जो यहां का बाल्मिकी समुदाय है उसका वो हक छीन लेंगे….पीओके के शर्णार्थियों के हक छीन लेंगे….इतना ही नहीं जो यहां के एससी एसटी और गुजर बकरबालों को जो आरक्षण मिला है उनका भी हक छीन लेंगे…इसलिये क्योंकि विदेश में जाकर इनके नेता राहुल गांधी ने तो ये बात स्पष्ट कर दी है कि वो इसके विरोध में हैं….जहां राहुल गांधी एक ओर आरक्षण को खत्म करना चाहती है तो वहीं दूसरी ओर इनके परिवार ने देश में इमरजैंसी लगाकर लोकतंत्र की भी हत्या की थी…इतना ही नहीं संबिधान में पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने किये…इससे साफ जाहिर हैं कि ये बाबा आबेंदकर के भी खिलाफ हैं और आरक्षण के भी खिलाफ हैं और जम्मी कश्मीर के लोगों का भी हक छीनना चाहते हैं..