बंगाणा,जोगिंद्र देव आर्य :-विधानसभा क्षेत्र कुटलैहड़ में पानी की समस्या को दूर करने के लिए आज विधायक विवेक शर्मा ने अप्पर बसाल में 2 करोड़ 21 लाख से बनी जल उठाऊ परियोजना का उद्घाटन किया।उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कुटलैहड़ में पिछले कई सालों से लोगों को पानी की समस्या है इस समस्या को ध्यान में रखते हुए हमने चुनावो के समय लोगों से वादा किया था कि हम कुटलैहड़ में पानी की समस्या को समाप्त कर देंगे। अपने वादे को पूरा करते हुए हमने दो महीने के अंतराल में ही दो जल उठाऊ परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि अप्पर बसाल जल उठाऊ परियोजना से लगभग 6 हज़ार आबादी को लाभ होगा यह परियोजना इस क्षेत्र के लिए मिल का पत्थर सिद्ध होगी और आने वाले समय में 46 करोड़ और 18 करोड़ की दो और जल उठाऊ परियोजनाएं लगने जा रही हैं। जिससे लोगों के घरों के साथ-साथ खेतों में भी पानी की व्यवस्था की जाएगी । उन्होंने कहा कि आने वाले 3 साल में कुटलैहड़ में पानी की समस्या को समाप्त कर दिया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश सचिव देशराज गौतम, बीडीसी सदस्य सुमित कुमार, सुरेश शर्मा ,पवन कुमार,महेंद्र सिंह, कुलदीप, मुकेश, मान सिंह,अशोक ,कश्मीरी लाल ,नरेश आदि उपस्थित रहे।