Monday, February 3, 2025
Google search engine
HomeHimachal Newsअफगानिस्तान में पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक, बौखलाया तालिबान, कर दिया यह ऐलान

अफगानिस्तान में पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक, बौखलाया तालिबान, कर दिया यह ऐलान

हिमाचल न्यूज :-पाक से लडऩे निकले 15000 लड़ाके पुरानी कहावत है कि भले सांप को दूध पिलाओ लेकिन मौका मिलने पर बो आपको डसेगा ही डसेगा पाकिस्तान और तालिबान पर यह कहावत बिलकुल सटीक बैठती है। पाकिस्तान अपने यहां आतंकी हमलों से त्रस्त चल रहा है। पिछले कुछ समय से उसके यहां कई लोग यहां तक की फौज, पुलिस और चीनी नागरिक मारे जा रहे हैं। मन मारकर उसने बीते दिनों अफगानिस्तान में एयर स्ट्राइक कर दी। पाकिस्तान ने कहा कि यह हमला टीटीपी (तहरीक-ए-तालिबान) को नष्ट करना था। हालांकि तालिबान इस स्ट्राइक से बौखला गया है। उसने कहा कि हमले में

महिलाओं, बच्चों समेत 46 लोग मारे गए। अब स्ट्राइक से बौखलाए तालिबान ने पाकिस्तान के खिलाफ हमले का ऐलान कर दिया है। रिपोर्ट सामने आई है कि 15 हजार तालिबान लड़ाके पाकिस्तान की तरफ निकल चुके हैं। यह दक्षिण एशिया में युद्ध का नया आगाज हो सकता है।काबुल में तालिबान के प्रवक्ता ने कहा कि रक्षा मंत्रालय ने हमले का बदला लेने की कसम खाई है, जिसे उसने ‘बर्बर’ और ‘स्पष्ट आक्रमण’ कहा है। यही कारण है कि लगभग 15,000 तालिबान लड़ाके कथित तौर पर काबुल, कंधार और हेरात से पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से सटे मीर अली सीमा की ओर कूच कर रहे हैं। बता दें कि पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने मंगलवार रात अफगानिस्तान के पूर्वी पक्तिका प्रांत में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के शिविरों पर हवाई हमले किए, जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 46 लोग मारे गए, जबकि कई अन्य घायल हो गए।बमबारी को लेकर काबुल में पाकिस्तान का प्रभारी तलबमामले में तालिबान सरकार ने अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत पक्तिका पर बमबारी को लेकर काबुल में पाकिस्तान के प्रभारी डी’एफेयर को तलब किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!