Saturday, October 5, 2024
Google search engine
HomeHimachal Newsअभाविप ज्वालाजी महाविद्यालय के इकाई अध्यक्ष बने सचिन व देवेश इकाई मंत्री

अभाविप ज्वालाजी महाविद्यालय के इकाई अध्यक्ष बने सचिन व देवेश इकाई मंत्री

हिमाचल न्यूज :-

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ज्वालाजी महाविद्यालय

अभाविप ज्वालाजी महाविद्यालय के इकाई अध्यक्ष बने सचिन व देवेश इकाई मंत्रीआज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ज्वालाजी महाविद्यालय की नव कार्यकारिणी 2024-2025 का गठन किया गया , जिसमें इकाई अध्यक्ष सचिन व इकाई मंत्री देवेश ठाकुर को बनाया गया। इस नव कार्यकारिणी गठन समारोह में ऊना और चम्बा विभाग संगठन मंत्री श्री अमन कुमार राणा मुख्य अतिथि के रुप में व श्री प्रशांत नेगी (पूर्व अमृत महोत्सव विस्तारक अभाविप) चुनाव अधिकारी के रुप में उपस्थित रहे। चुनाव अधिकारी प्रशांत नेगी के द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए नए इकाई अध्यक्ष सचिन व इकाई मंत्री देवेश ठाकुर की घोषणा की गई।


इकाई अध्यक्ष ने कार्यकरिणी का विस्तार करते हुऐ जानकारी दी की इकाई उपाध्यक्ष तमना व इकाई सह मंत्री वंशिका को बनाया गया ।
इकाई सोशल मीडिया(प्रमुख) कंचन , स्टूडेंट फॉर सेवा प्रमुखअभिषेक , *राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख अनु, बीए प्रमुख नाजीया व शिवानी (सह प्रमुख), बीबीए प्रमुख प्रियंका , एनएसएस प्रमुख , राहुल , स्पोर्ट्स प्रमुख शिवराज को बनाया गया।
कार्यकारिणी सदस्य : शिवांग, रोहित, रितिका, साक्षी, रीतिक, अभय  को बनाया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!