बंगाणा,जोगिंद्र देव आर्य:-आज अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय, बंगाणा में एनएसएस , एनसीसी और रोवर रेंजर के तत्वाधान में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत एकदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय कार्यक्रम में एक विशाल रैली महाविद्यालय बंगाणा से बंगाणा मुख्य बाजार तक और स्वतंत्रता के महान नायकों के योगदान के संदर्भ में एक स्पेशल लेक्चर का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर थे। सबसे पहले महाविद्यालय के प्राचार्य ने छात्रों के विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय राष्ट्रीय ध्वज पूरे देश के लिए राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है।
हमारे ध्वज को और अधिक सम्मान देने के लिए हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम पूरे भारत वर्ष आयोजित किया जा रहा है। तिरंगा झंडे के साथ हमारा रिश्ता हमेशा व्यक्तिगत से ज़्यादा औपचारिक और संस्थागत रहा है। इस तरह एक राष्ट्र के तौर पर सामूहिक रूप से झंडे को घर लाना न सिर्फ़ तिरंगे से व्यक्तिगत जुड़ाव का प्रतीक है, बल्कि राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है। इस पहल के पीछे का विचार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और हमारे राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर डॉ.विनोद कुमार, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी, रोवर हेड कमलेश महाजन , प्रोफैसर अणु लखनपाल , प्रोफैसर किरण कुमारी,प्रोफेसर अनिल शर्मा, प्रोफैसर नंद लाल, प्रोफैसर किरण ठाकुर, और प्रोफेसर मुकेश आदि उपस्थित रहे।