सिरमौर,जीडी शर्मा :-पच्छाद में शिक्षा सवास्थ्य अन्य विभागों में सेंकड़ों खाली पदों को भरने में नाकाम हुई प्रदेश सरकार
सड़कों के हालत भी बद्दतर
आज सीपीआई एम लोकल कमेटी पच्छाद का सम्मेलन आज सरान्ह में सम्म्पन हुआ
सम्मेलन की का उद्घाटन सीपीेआई एम जिला सचिव राजेंदर ठाकुर ने किया । सम्मेलन में पार्टी के अखिल भारतीय महासचिव सिताराम येचूरी को और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भटाचार्य को याद किया और श्रद्धा सुमन अर्पित किये राजेंदर ठाकुर ने राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय मुद्दों पर बात रखते हुए कहा की आज देश के अंदर जो वित्तीय हालत बने है उसके लिए केंदर की मोदी सरकार की अमेरिका प्रस्त नीतियाँ है ,। सम्मेलन के दूसरे सत्र में आशीष कुमार ने पार्टी की रिपोर्ट रखी और पिछले 3 वर्षों की समीक्षा रिपोर्ट रखी । आशीष कुमार ने पिछले तीन वर्षों के कार्यो का मूल्यांकन किया और अगले तीन वर्षों के लिए जनता के मुद्दों को चिन्हित कर उन पर काम कर प्रदेश और केंदर सराकर की जानविरोधी नीतियों के खिलाफ आम जनता में जाने का फैसला लिया। सम्मेलन में क्षेत्र से हर क्षेत्र से पार्टी सदस्य शामिल् हुए, समेलन मे 7 सदस्यों की कमेटी का चयन किया गया,जिसमे आशीष कुमार को पच्छाद का एक बार फिर से दुसरी बार सचिव चुना गया, कमेटी मे, राजेश,दीना,विनोद, कमल, संजय, नैन सिंह, एमपी नेहरू को सदस्य चुना गया ,कमेटी में। कृष्ण, लीला,
आदि को विशेष आमंत्रित सदस्य चुना गया , नवनिर्वाचित सचिव आशीष कुमार ने कहा की आज देश के अंदर जो नफरत का माहौल बनाया जा रहा है , सी पी आई एम इसका विरोध करती है और ये मानती है की विभाजनकारी ताकते आम जनता की पीड़ा से ध्यान हटाने के लिए जाति , धर्म के नाम पर आम जनता में नफरत के बीज बो रही हो जिसको सी पी आई एम कड़ा विरोध करती है और आम जनता से अपील करती है की इन विभाजनकारी ताकतों के विरोध में इकठा हो कर देश के सविधान और संवैधानिक मूल्यो को बचाने के लिए एकजुट हो। सी पी आई एम जिला कमेटी सदस्य संतोष कपूर ने नवनिर्वाचित कमेटी को बधाई दी और सम्मेलन का समापन किया