Saturday, October 12, 2024
Google search engine
HomeTALMEHRAआठ कक्षाओं के अनुसार होने चाहिए अध्यापक

आठ कक्षाओं के अनुसार होने चाहिए अध्यापक

तलमेहड़ा,मनोज डोगरा:-आठ कक्षाओं के अनुसार होने चाहिए अध्यापक

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड जोल की बैठक खंड जोल के प्रधान महेश कुमार की अध्यक्षता में हुई जिसमें जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव सतिन्द्र मिन्हास विशेष रूप से उपस्थित हुए। सभी अध्यापकों ने एकमत से कहा कि हमारे खंड जोल में बहुत से जेबीटी के पद रिक्त चल रहे हैं इन्हें शीघ्र अति शीघ्र भरा जाए हमारे खंड जोल में लगभग सभी पाठशालाओं में प्री प्राइमरी की कक्षाएं चल रही हैं लेकिन अभी तक एनटीटी पद पर कोई भी शिक्षक भर्ती नहीं किया गया है अतः एनटीटी की भर्ती जल्दी की जाए ताकि अध्यापकों के बोझ को कम किया जा सके। 20- 25 वर्षों के बाद एक जेबीटी अध्यापक पदोन्नत होकर मुख्य शिक्षक बनता है लेकिन उसे भी किसी भी प्रकार का वित्तीय लाभ नहीं दिया जाता अतः मुख्य शिक्षक को वित्तीय लाभ सहित प्रमोट किया जाए या फिर 20 वर्ष के बाद विशेष वेतन वृद्धि दी जाए। केंद्र मुख्य शिक्षक की पदोन्नति उप शिक्षा निदेशक कार्यालय से होती रही है लेकिन अब निर्देशक शिमला से हो रही है जिसमें अनावश्यक देरी हो रही है अतः केंद्र मुख्य शिक्षक की पदोन्नति उप शिक्षा निदेशक कार्यालय से होनी चाहिए। खंड जोल का एक पैट अभी रेगुलर नहीं हुआ है पूरे हिमाचल में तीन पैट रेगुलर नहीं हुए हैं उनका एक पेपर रहता है वह पेपर जल्दी करवाया जाए नहीं तो उन्हें नियमों में संशोधन कर उन्हें नियमित किया जाए सरकार ने अभी तक खेलों के बारे में कोई भी निर्णय नहीं लिया है प्राथमिक स्कूलों के बच्चे खेलों के प्रति बहुत उत्साहित रहते हैं वह बार-बार पूछते हैं खेलने कब जाएंगे तो इस पर फैसला शीघ्र अती शीघ्र बच्चों के हित में किया जाए। बच्चों के माता-पिता भी बच्चों को खेलों में भाग लेने के लिए अध्यापकों से पूछते रहते हैं। जेबीटी का स्केल पंजाब की तर्ज पर ही दिया जाना चाहिए इसमें बहुत समय से त्रुटि चल रही है इस त्रुटि को जल्दी दूर किया जाए तथा हायर ग्रेड पे में भी जो त्रुटि चल रही है उसे भी जल्दी दूर किया जाए प्राथमिक कक्षाओं के सिलेबस को भी शीघ्र अति शीघ्र बदलना चाहिए।

खंड कार्यालय जोल 2019 से बना हुआ है लेकिन बीआरसी ऑफिस में कोई भी कर्मचारी नहीं है तथा बीईईओ कार्यालय जोल में भी स्टाफ की भारी कमी है केवल दो ही क्लर्क है हिमाचल प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर 21 /9 /2024 को जो धरना प्रदर्शन शिमला में किया जाएगा उसकी रणनीति पर चर्चा हुई। इस मीटिंग में प्राथमिक शिक्षक संघ खंड जोल के महासचिव गुरदीप सिंह कैशियर राजेश कुमार वरिष्ठ उप प्रधान राजकुमार जसपाल शर्मा राकेश सिंह जिला मुख्य प्रवक्ता विजय कुमार राजेश कुमार राहुल कुमार भजनलाल संदीप कुमार अशोक कुमार वरिंदर सिंह हीरा सुनील कुमार अश्वनी कुमार मल्होत्रा राकेश कुमार अनिल कुमार अजय कुमार अरविंदर सिंह हीर संजू वाला अंजना कुमारी नीलम कुमारी ओम लता बृज वाला मधुर भाषिनी सुरेश कुमारी महेंद्र सिंह दिनेश कुमार सुभाष चंद हरनेक सिंह सुरेंद्र कुमार कुलदीप कुमार भजनलाल राजेंद्र कुमार शर्मा कुलविंदर धर्मपाल सुरजीत सिंह मनोज कुमार हरबंस लाल रवी राहड़ संजीव कुमार दीपक कुमार अश्वनी कुमार विजय कुमार गुरविंदर सिंह हरीश कुमार आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!