गरूड,गोविन्द रावत:-आदर्श रामलीला कमेटी घाघली आयोजित श्री कृष्ण लीला मंचन में पहुंचे दर्ज़ा राज्यमंत्री सहित अन्य लोग बागेश्वर जिले के घाघली में आदर्श रामलीला कमेटी घाघली आयोजित श्री कृष्ण लीला मंचन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यअतिथि दर्ज़ा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट ने शिरकत की।श्री कृष्ण लीला मंचन में आदर्श रामलीला कमेटी घाघली द्वारा सुन्दर मनमोहक झांकियों का मंचन किया गया।जिसे
देखने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचे।और काफी उत्साह दिखाई दिया।मुख्यअतिथि दर्ज़ा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट ने कहा आदर्श रामलीला कमेटी घाघली आयोजित श्री कृष्ण लीला मंचन का आयोजन किया।इस दौरान कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई। जिसमें स्थानीय ग्रामीणों सहित अन्य लोगों काफी उत्साह देखने को मिला।इस मौके पर दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण ,
गोबिंद गिरी गोस्वामी , घनश्याम जोशी , सुनील दोसाद, महेश ठाकुर, त्रिलोक बुटोला, नरेश बिष्ट , दिनेश नेगी , रामलीला कमेटी अध्यक्ष प्रकाश गोस्वामी , उपाध्यक्ष दिनेश बिष्ट, व्यवस्थापक राजन अरोड़ा, कोषाध्यक्ष राजू कार्यकर्ता , गोविंद पांडेय, आनन्द जतोला, नवीन जतोला, जीवन रावत, पप्पू ठाकुर, सहित स्थानीय ग्रामीण व अन्य लोग मौजूद थे।