Saturday, October 5, 2024
Google search engine
HomeDelhiआप जीत-हार से नहीं डरते कोई बोझ नहीं है और ये आपका...

आप जीत-हार से नहीं डरते कोई बोझ नहीं है और ये आपका सबसे बड़ा गुण:-पैरा एथलीट्स से बोले PM मोदी

दिल्ली,ख़बर:-

‘आप जीत-हार से नहीं डरते, कोई बोझ नहीं है और ये आपका सबसे बड़ा गुण’, पैरा एथलीट्स से बोले PM मोदी प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कोचों और सहयोगी स्टाफ की भी तारीफ करते हुए कहा, ‘हर खेल में सहयोगी स्टाफ का काफी महत्व है जिन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ती है। पैरा एथलीटों के साथ तो खास तौर पर। इसके लिए समर्पण चाहिए। पैरा एथलीटों के कोचों के पास असाधारण कौशल है क्योंकि आप सामान्य खिलाड़ियों को तो तकनीक सिखा सकते हैं दिल्ली शराब नीति केस में केजरीवाल को जमानत, 177 दिन बाद जेल से बाहर आएंगे; सुप्रीम कोर्ट बोला- पिंजरे के तोते वाली छवि से बाहर आए CBI सीबीआई को पिंजरे में बंद तोते की धारणा को दूर करना चाहिए’, जांच एजेंसी पर जस्टिस भुइंया की तीखी टिप्पणी

भाजपा नेता अमित मालवीय ने सीएम केजरीवाल की तुलना कुख्यात अपराधी से कर दी है। अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा,”ये किसी कुख्यात अपराधी की नहीं बल्कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत की शर्तें है। जब कार्यालय नहीं जा सकते, फाइल पर साइन नहीं कर सकते, तो मुख्यमंत्री क्यों बने हुए हैं? आप नेता मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बड़ा बयान दिया है। सिसोदिया ने लिखा कि सत्यमेव जयते-सत्य की शक्ति से टूटे तानाशाह की जेल के ताले। उन्होंने लिखा कि झूठ और साजिशों के खइलाफ लड़ाई में आज पुनः सत्य की जीत हुई है रेस्तरां के मालिक के सीतारमण से मांफी मांगने वाले वीडियो पर भड़के राहुल, सरकार को कहा अहंकारी

राहुल गांधी ने आगे कहा कि छोटे बिजनेस के मालिक पहले ही नोटबंदी, बैंकिंग प्रणाली, जबरन टैक्स वसूली और जीएसटी की मार झेल चुके हैं। अब जो उनके लिए आखिरी चीज बची है, वह है अधिक अपमान। आंदोलनकारी डॉक्टरों का राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी को पत्र, कहा- चिकित्सकों को दिलाएं न्याय दुनिया के ताकतवर और मशहूर बॉडीबिल्डर में से एक इलिया गोलेम येफिमचिक का निधन हो गया है, बॉडीबिल्डर की मौत हार्ट अटैक से हुई है, उनकी फिजिक को देखकर कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता था कि उनके शरीर में कोई बीमारी होगी

सेंसेक्स 71 अंक की गिरावट के साथ 82,890 पर बंद, निफ्टी भी 32 अंक गिरा,पर निफ्टी का मिड-कैप इंडेक्स 60000 के ऑलटाइम हाई पर हुआ क्लोज,FMCG, ऑयल एंड गैस और हेल्थकेयर शेयर्स में बिकवाली रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!