होशियारपुर/चब्बेवाल
पंजाब स्कूल शिक्षा मंत्री ने छात्रों को दी एक नई सौगात, ऐसे फैसले का करते है हम स्वागत, यह बात आज जिला होशियारपुर के चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र से सम्बंद रखने वाले आम आदमी पार्टी के नेता डॉ जतिन्द्र कुमार ने कही, उंन्होने कहा कि पंजाब सरकार लगातार जन हित के लिए कार्य करती आ रही है और खुशहाल पंजाब का सपना साकार करती जा रही है इसी कड़ी में शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा छात्रों व खिलाड़ियों के मनोबल को ओर आगे बढ़ाने के लिए अभी हाल ही में लिए गए इनडोर शूटिंग रेंज बनाने के फैसले ने एक नया अध्याय लिख दिया है और ये फैसला खिलाड़ियों ओर छात्रों को ओर आगे ले जाएगा, डॉ जतिन्द्र ने इनडोर शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर की उदाहरण देते हुए कहा कि, ओलंपिक में इस लड़की ने इनडोर शूटिंग क्षेत्र में इतिहास रच दिया जिस से पूरा देश गौरवांवित हुआ, अगर देश और प्रदेशो में इस स्पर्धा को स्कूलों के साथ जोड़ दिया जाए तो भारत खेल के क्षेत्र में कही और आगे बढ़ सकता है और उसकी शुरुआत पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कर दी है, डॉ जतिन्द्र कुमार ने शिक्षा मंत्री का इस इतिहासिक फैसले पर आभार प्रकट किया है और उनका धन्यवाद किया है कि अन्य 9 जिलों के साथ साथ होशियारपुर जिला भी इस इनडोर शूटिंग रेंज का कुछ ही समय बाद गवाह बनेगा।
आप को बता दे कि पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने 10 जिलो में इनडोर शूटिंग रेंज बनाने का ऐतिहासिक फैसला लिया है जिस में संगरूर, लुधियाना, जालंधर, फिरोजपुर, अमृतसर, रूपनगर, मोहाली,शहीद भगत सिंह नगर, मानसा के साथ साथ जिला होशियार पुर भी शामिल है ।ओर इन इनडोर शूटिंग रेंज ग्राउंड में 10 मीटर की निशानेबाजी का अभ्यास कर सके गे।ओर इस के साथ साथ इनडोर शूटिंग रेंज को विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस किया जाएगा। वही कोचिंग भी उपलब्ध करवाई जाएगी। आने वाले तीन महीनों में श्री आनंदपुर साहब में पहला इनडोर शूटिंग रेंज बन कर तैयार हो जाएगा, ओर दिसम्बर माह तक इस मे खिलाड़ी और छात्र शूटिंग की कोचिंग ले सके गे।