Friday, September 13, 2024
Google search engine
HomeDHARAMSHALAइनरव्हील क्लब धर्मशाला की महिलाओं ने बड़े उत्साह से मनाई हरियाली तीज

इनरव्हील क्लब धर्मशाला की महिलाओं ने बड़े उत्साह से मनाई हरियाली तीज


धर्मशाला,राकेश कुमार:-
इनरव्हील क्लब धर्मशाला की महिलाओं ने बड़े उत्साह से मनाई हरियाली तीज इनरव्हील क्लब धर्मशाला की ओर से हरियाली तीज कार्यक्रम में क्लब की सदस्यों ने नृत्य के साथ अलग-अलग खेल खेले। सदस्यों ने एक-दूसरे को हरियाली तीज की बधाई दे कर सभी सदस्यों को उपहार दिए गए। महिलाओं ने टिट -बिट आदि खेलों में भाग लिया। इन खेलों का संचालन सुनयना ने किया और विजेताओं को उपहार दिए गए। क्लब की सदस्यों ने हरियाली तीज का शाकंबरी वर्मा को क्वीन और इंदू शर्मा को रनर अप चुना गया। हरे और लाल रंग के परिधान में पहुंचीं महिलाओं ने सबसे पहले गीतों की धुन पर नृत्य कर खूब मनोरंजन किया।

क्लब की अध्यक्ष रंजना सूद सचिव अर्चना अरोड़ा ने कहा कि यह त्योहार खासकर महिलाओं से जुड़ा है। सावन में जब चारों पर हरियाली रहती है, तो महिलाएं इसका आनंद लेने के लिए झूला झूलती हैं। हरियाली तीज का यह उत्सव हमारे संस्कारों और हमारी सभ्यता को दर्शाता है। यह उत्सव परिवारों को जोड़ने का काम करता है। यह हमारे देश का सौभाग्य है कि हमारे देश में ऐसी महिलाएं बसती हैं, जो घर-गृहस्थी से बंधी होने के बावजूद भी उत्सवों में प्रतिभाग करती हैं। अध्यक्ष रंजना सूद ने कहा कि कार्यक्रम के लिए अलग से मेजबान बनाए थे। इस अवसर पर जिला चेयरमैन उमा भगत, सचिव अर्चना अरोड़ा, वाइस प्रेसिडेंट बाला परमार, रंजू रुस्तोगी सहित अन्य मेंबर्स उपस्थित रहीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!