ऊना, ज्योति स्याल ऊना:-:इन्नर व्हील क्लब ऊना ने स्थानीय एमसी पार्क में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर क्लब सदस्यों ने शहीद स्मारक पर पुष्पाजंलि अर्पित कर देश की एकता व अंखडता के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले शहीदों को
प्रणाम किया,वहीं उनकी कुर्बानी को भी याद करते हुए नमन किया। क्लब सदस्यों ने पार्क में उपस्थित लोगों व बच्चों को तिरंगा झंडे भी बांटे तथा उनके साथ मिलकर स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस अवसर पर क्लब प्रधान रमा कंवर,सचिव शोभा सोनी,कैशियर रेखा शर्मा,पूर्व प्रधान जितेंद्र कौर,अमरजीत बबली,मौनिका कौशल व अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।