Friday, January 17, 2025
Google search engine
HomeHIMACHALइस साल बनेंगी 500 किलोमीटर नई सडक़ें, नाबार्ड में 300, CMGSY में...

इस साल बनेंगी 500 किलोमीटर नई सडक़ें, नाबार्ड में 300, CMGSY में 200 किलोमीटर का होगा निर्माण

हिमाचल :- लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि आगामी वित्तीय वर्ष में 500 किलोमीटर नई सडक़ों का निर्माण शुरू होगा। इसमें 300 किलोमीटर लंबी सडक़ें नाबार्ड और 200 किलोमीटर सडक़ें विशेष कोर विकास कार्यक्रम, ग्रामीण सडक़ और मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत बनाई जाएंगी। केंद्रीय सडक़ और अवसंरचना कोष योजना के तहत 50 किलोमीटर सडक़ों का उन्नयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2025-26 के दौरान 50 पुलों और 35 नए भवनों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

लोक निर्माण और शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में सडक़ नेटवर्क को सुदृढ़ करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने पीएमजीएसवाई-3 के अंर्तगत 2000 किलोमीटर सडक़ों का उन्नयन किया जाएगा। उन्होंने कहा 679 किलोमीटर सडक़ें एफडीआर और 468 किलोमीटर सडक़ें सीटीबी के तहत बनाई जाएंगी और अन्य सडक़ें पारंपरिक तकनीक से बनाई जाएंगी।

पीएमजीएसवाई-चार योजना के तहत 900 किलोमीटर सडक़ों की डीपीआर तैयार की जानी प्रस्तावित है, जिनका निर्माण पीएमजीएसवाई-एक के तहत पहले ही शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025-26 में 625 किलोमीटर नई सडक़ों पर टारिंग का कार्य शुरू किया जाएगा। इनमें से 425 किलोमीटर सडक़ें नाबार्ड और 200 किलोमीटर सडक़ें विशेष क्षेत्र विकास, केंद्रीय सडक़ और अवसंरचना कोष और मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत तैयार की जाएंगी। इसके अतिरिक्त, वार्षिक मरम्मत योजना के तहत 1800 किलोमीटर सडक़ों की मरम्मत एवं नवीनीकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत 10 लाख वर्ग मीटर पैच वर्क किया जाएगा, जिससे 3500 किलोमीटर सडक़ें गड्डामुक्त हो जाएगी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!