ऊना:- आज के युग में ईमानदारी व नेकदिल इंसानों की कमी नहीं है। कम से कम डंगोह खास के अजय और वंदना जसवाल को देखकर तो यही लगता है। इन दोनों को होशियारपुर जाते हुए रास्ते में एक पर्स मिला। पर्स में रजत कुमार पुत्र मदनलाल वार्ड नंबर 4 भंजाळ निवासी का आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, वोटर कार्ड व अन्य जरूरी कागजात के साथ-साथ 1120 रुपए भी थे।
अजय कुमार ने भंजाळ निवासी रजत कुमार को फोन कर उसके पर्स मिलने की सूचना दी ओर उनसे मिलकर सारे सामान सहित रजत का पर्स उसके हवाले किया। रजत कुमार अपना पर्स वापस पाकर भाव विभोर हो गए और अजय कुमार व वंदना जसवाल का धन्यवाद किया।