बद्दी,स्वस्तिक गौतम:-उद्योग संघ ने कहा कि बददी के नगर निगम बनने से औद्योगिक क्षेत्र में आएगी गति
करोड़ों का बजट केंद्र सरकार से मिलेगा, जिससे यह क्षेत्र आवास के योग्य होगा-गुलेरिया एशिया की सबसे बडे औद्योगिक नगर बद्दी को नगर निगम बनाना स्वागत योग्य कदम,क्षेत्र में बेहतर पार्क होंगे, बेहतर सडक़ें, गलियां व स्ट्रीट लाइट होगी,चरण बद्ध तरीके से क्षेत्र का विकास होगा-मुकेश जैन
औद्योगिक क्षेत्र की नगर परिषदों बद्दी व नालागढ़ को नगर निगम में स्तरोन्नत करने के मामले में मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद बीबीएन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने इस फैसले को उद्योग जगत के लिए राहत बताया है। हिमाचल के बड़े औद्योगिक संगठन बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, महासचिव यशवंत गुलेरिया व संगठन मंत्री मुकेश जैन ने कहा है कि हमारी पिछले कई दशकों से मांग है कि इस औद्योगिक कलस्टर को जोडक़र इसका समग्र विकास करवाना बेहद जरूरी है। अब यह पता चला है कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने नगर परिषद बददी को नगर निगम में स्तरोन्नत करने के मामले को मंजूरी दे दी है और अब इस मामले पर कैबिनेट बैठक में चर्चा होनी है। उन्होने इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का आभार जताया है। हमारी यह भी मांग है कि नगर परिषद नालागढ़ व बद्दी दोनों को जल्द से जल्द मर्ज किया जाए, ताकि समस्त औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगों, स्थानीय आबादी व कर्मियों को इसका लाभ मिले, ताकि यह क्षेत्र देश के मानचित्र पर एक नई छाप छोड़े। एसोसिएशन ने कहा कि बीबीएन में करीब 23 किलोमीटर का क्षेत्र है, जिसे शामिल करने के बाद दोनों परिषदों का इकटठा निगम बनाया जा सकता है। इन क्षेत्रों के बीच आने वाली कुछ पंचायतों को भी इसमें शामिल किया जा सकता है और निगम के कई वार्ड बनाकर इस क्षेत्र का समग्र विकास करवाया जा सकता है।
बददी के नगर निगम बनने से औद्योगिक क्षेत्र में विकास होगा। करोड़ों का बजट केंद्र सरकार से मिलेगा, जिससे यह क्षेत्र आवास के योग्य होगा। क्षेत्र में बेहतर पार्क होंगे, बेहतर सडक़ें, गलियां व स्ट्रीट लाइट होगी और चरण बद्ध तरीके से क्षेत्र का विकास होगा।प्रदेश का औद्योगिक क्षेत्र अब भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। इस क्षेत्र के समग्र विकास के लिए निगम की सख्त जरूरत है। औद्योगिक शहर को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाने के लिए केंद्र सरकार के सहयोग की जरूरत होगी। निगम बनने पर केंद्र के सहयोग यह क्षेत्र विकसित होगा और नए निवेश के द्वार खुलेंगे। राज्य सरकार ने इस दिशा में काम शुरू किया है, यह एक सराहनीय कदम है। बददी बरोटीवाला को मिलाकर नगर निगम बनाने का निर्णय स्वागत योग्य है।