कंडाघाट :-उपमंडल के सभी क्षेत्रों में 78 वा स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। कंडाघाट के पड़ाव मैदान में स्थानीय एसडीएम ने ध्वजारोहण किया और पुलिस दस्ते में झंडे को सलामी दी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंडाघाट में भी जिला परिषद सदस्य लीला ठाकुर ने ध्वजारोहण किया। स्कूली बच्चों ने राष्ट्रगान गाया। राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चायल ने विश्व के सबसे उंचे क्रिकेट ग्राउंड में विद्यालय के प्रधानाचार्य विमल गंगवार ने ध्वजारोहण किया। ग्राम पंचायत बांजनी की
माध्यमिक पाठशाला में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया इस समारोह में मुख्य अतिथि समाज सेवक तरसेम भारती थे इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मदन ठाकुर, होटल एसोसिएशन चायल के प्रधान देवेंद्र ठाकुर ,स्थानीय पंचायत के प्रधान महेंद्र सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे। ग्राम पंचायत झाझा में भी स्थानीय पंचायत की प्रधान पुष्पा देवी ने ध्वजारोहण किया और स्कूली बच्चों ने राष्ट्रगान गाया ।इस मौके पर पौधारोपण भी किया गया। वकनाघाट में भारतीय किसान संघ के सदस्य सोमदत ठाकुर ने ध्वजारोहण किया। दयानंद आदर्श विद्यालय कंडाघाट में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।