बंगाणा, जोगिंद्र देव आर्य:-उप मंडल बंगाणा के थानाकलां स्कूल छात्रों की अंडर-19 कबड्डी में उपविजेता रहा स्कूल में हुआ स्वागत।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानाकलां की छात्राओं की अंडर-19 कबड्डी टीम ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता जो कि मंदली में संपन्न हुई थानाकलां की टीम कबड्डी में उपविजेता रही । थानाकलां स्कूल की छात्राओं ने जिला स्तर पर बहुत ही बढ़िया प्रदर्शन किया । कबड्डी टीम का स्कूल पहुंचने पर स्कूल के प्रधानाचार्य संजीव पराशर ने खिलाड़ियों का स्वागत किया और उपविजेता बढ़ाने पर बधाई दी । खिलाड़ियों ने उपविजेता की ट्रॉफी प्रधानाचार्य संजीव पराशर को भेंट की । प्रधानाचार्य ने बताया कि हमारे स्कूल की चार छात्राओं शिवानी , प्रिया , दीपांकशी तथा शगुन का चयन राज्य स्तरीय कबड्डी टीम में हुआ है। उन्होंने कहा कि स्कूल के सभी विद्यार्थियों को इन छात्राओं से प्रेरणा लेनी चाहिए और खेल की गतिविधियों में भाग लेना चाहिए । प्रधानाचार्य ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों की तरफ भी ध्यान देना चाहिए । खेलने से हमारा शरीर और मन स्वस्थ रहता है।
ये बहुत ही हर्ष की बात है कि हमारे स्कूल के चार छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला ऊना का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं उन्होंने छात्राओं कोअच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी और कहा कि आप जिला उन्ना और स्कूल का मान सम्मान बढ़ाएं ।इस मौके पर बलविंदर कुमार , हंसराज सुमन , श्रीमती संदेश कुमारी , राकेश कुमार , प्रवेश राणा , दविंदर कुमार ,नंदलाल ,पवन कुमार ,श्रीमती संयोगिता शर्मा , श्रीमती राधिका , श्रीमती कांता , श्री लवेश कुमार श्री विनय धवन , रजनीश शर्मा , नीलम , रेखा , हरदेव इत्यादि स्कूल के सभी शिक्षक मौजूद थे ।