लठियानी,विनोद शर्मा:-
उप मंडल बंगाणा के रा वा मा पाठशाला जटहेड़ी में “समर्थ 24” का आयोजन।इंटरनेशनल डे फ़ॉर डिजास्टर रिस्क रिडक्शन के मौके पर रा वा मा पाठशाला जटहेड़ी में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। डीएम पंकज कुमार और पीटीआई प्रभात सिंह के नेतृत्व में मॉक ड्रिल की गई। इसमें विद्यार्थियों को भूकंप और आग जैसी आपदाओं से निपटना सिखाया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य अशोक धीमान ने कहा कि आपदाओं के दौरान सही जानकारी और त्वरित कार्रवाई से युवाओं की मदद से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। विद्यार्थियों का सबसे महत्वपूर्ण कार्य आपदा प्रबंधन की जानकारी और समाज को जागरूकता देना बहुत ही आवश्यक है ।
आपदा के समय में अपनी जान खोने वालों की याद में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। स्कूल के प्रवक्ता शशि पाल ने विद्यार्थियों को बताया कि अपना बचाव और दूसरों के बचाव के लिए क्या करना चाहिए। राहत कार्यों पर विस्तार से जानकारी दी गई। “समर्थ 24” कार्यक्रम में स्लोगन लेखन, निबंध प्रतियोगिता भी करवाई गई। इस मौके पर नरेश कुमार रणजीत सिंह विजेंद्र कुमार रमेश कुमार बिशन सिंह नवीन कुमार अंजना कुमारी एवं सभी शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।