Thursday, October 3, 2024
Google search engine
HomeBANGANAऊना के शिवालिक पब्लिक स्कूल बीहडू में खंड स्तरीय लड़कों का थ्रो...

ऊना के शिवालिक पब्लिक स्कूल बीहडू में खंड स्तरीय लड़कों का थ्रो बॉल का ट्रायल हुआ समापन

बंगाणा, जोगिंद्र देव आर्य:-

हिमाचल थ्रोबॉल एसोसिएशन के तत्ववाधान मेें थ्रो बॉल एसोसिएशन जिला ऊना ईकाई दुआरा जिला ऊना के शिवालिक पब्लिक स्कूल बीहड़ू में खंड स्तरीय लड़कों का थ्रोबॉल का ट्रायल संपंन हुआ। इस खेल में खिलाडिय़ों ने अपना दमखम दिखाया। इस प्रतियोगिता में मान्यता प्राप्त पब्लिक स्कूल एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश शर्मा मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि ये खेल राष्ट्रस्तर पर अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। उन्होंने कहा कि युवा इस खेल को चुनकर अपना पेशा भी बना सकते हैं। इस ट्रायल में खंड तीन दर्जन युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया

। टीम के कोच यशवीर राणा ने बताया कि 9 दिसम्बर से -12 दिसंबर को इंदौर मध्य प्रदेश 34वीं जूनियर थ्रोबॉल चैंपियनशिन होने जा रही है। हिमाचल से भी टीम प्रतिभागिता हेतू जा रही हैं। खिलाडिय़ों के खेल में निखार लाने और बेहतर खिलाडिय़ों के चयन के लिए खंड , जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। खंड स्तरीय ट्रायल में जिला की टीम के लिए बंश राणा, आदित्य राणा, रोहण ठाकुर, भार्गव शर्मा, आशीष शर्मा, अक्षित ठाकुर, नंदराज, आदित्य जसवाल, नितेश, आदित्य वैंस, सूर्यांश का चयन हुआ।इस मौके पर थ्रो बॉल एसोसिएशन जिला ऊना की अध्यक्ष इंदु वाला, सचिव सीमा शर्मा, सदस्य सुमित कुमार, नरेश कुमार थ्रो बॉल के कोच यशवीर राणा समेत अन्य उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!