ऊना:-ऊना में हुए डबल मर्डर मामले में पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को धर दबोचा है। इस मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस बारे में एसपी ऊना राकेश सिंह ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में जानकारी दी। आपको बता दें, इस मामले में चार लोगों को पहले ही पुलिस ने सोमवार को हिरासत में ले लिया था

जबकि, एक मुख्य आरोपी को आज पुलिस हिरासत में लिया गया। पुलिस का कहना है कि हत्या में इस्तेमाल में लाए गई लाइसेंसी बन्दूक को कब्जे में लेना बाकी है। इसके बाद और जानकारियां सामने आने के आसार हैं। गौर हो, जमीनी विवाद के चलते ऊना के भदसाली में एक बाप बेटे पर गोलियां दागी गई थीं जिन्हें आनन फानन में ऊना क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया था जहां दोनों की मौत हो गई थी।