ऊना ज्योति स्याल :-अरूण कौशल द्वारा उठाई माँग पूरी- ऊना हिमाचल रेलवे स्टेशन पर साधारण टिकटों के लिए लगीं डिजीटल भुगतान मशीन
ऊना हिमाचल रेलवे स्टेशन ज़िले का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन हैं।हर दिन हज़ारों यात्री यहाँ से अपनी यात्रा आरंभ करते हैं।जुलाई महीने में ऊना के युवा नेता अरुण कौशल द्वारा जनरल टिकटों के भुगतान के लिए ट्विटर के माध्यम से अंबाला रेल मंडल के समक्ष कैश लैस भुगतान के लिए मशीन लगवाने की माँग उठाई गई थीं जो अब पुरी हो गई। जिस से साधारण टिकटों के लिए यात्रियों को अब नगद राशि की ज़रूरत नहीं पड़ेगी और कम समय में ज़्यादा टिकटों की बिक्री हो सकेंगी।जिस से भीड़ भी नहीं लगेगी।
इस पर अरूण कौशल ने अंबाला रेलवे मंडल और अधिकारियों का आभार जताया है उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में रेलवे रिज़र्वेशन सिस्टम को भी अप-टू-डेट करके कैश लैस करेगा और स्टेशन पर कोच डिस्प्ले बोर्ड भी लगाए जाएँगे। उनके द्वारा इन विषयों पर भी माँग उठाई गई हैं। उम्मीद है कि इस साल के अंत तक ये कार्य पुरे होंगे। इस से पहलें उनके द्वारा प्लेटफ़ॉर्म 1 की लंबाई और लूप लाइन के निर्माण कार्य में तेज़ी लाने के लिए शिकायत भेजी गई थी जिस पर युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा हैं।