बद्दी,सावस्तिक गौतम:-
एकजुट हुए हिमाचल के प्रिंटर पैकर्स, होगा हिमाचल इकाई का गठन
बददी में हुई बैठक22 अक्टूबर को राष्ट्रीय प्रिंटर दिवस पर विवि में होगा सम्मेलन हिमाचल प्रदेश के बददी में कार्यरत प्रिंटरों की एक बैठक मोतिया प्लाजा लघु उद्योग सभागार में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बददी बरोटीवाला नालागढ़ मानपुरा व झाड़माजरी के दो दर्जन प्रिंटरों एवं डिजीटल फलेक्टस संचालकों ने भाग लिया। सुरेंद्र ने अपने संबोधन मं बताया कि अगले सप्ताह 22 अक्टूबर को राष्ट्रीय प्रिंटर दिवस है और उसी के निमित्त एक राज्य स्तरीय बैठक विश्वविद्यालय के प्रांगण में रखी गई है। इसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय महासचिव आफसेट प्रिंटर एसोसिएशन कमल करेंगे। बुधवार की बैठक में हिमाचल के प्रिंटरों की समस्याओं पर मंथन किया गया और उनको प्रमुखता से उठाने का निर्णय लिया गया। इसकी शुरुआत 22 अक्टूबर को यूनिवर्सिटी के प्रांगण की जाएगी।