Saturday, January 18, 2025
Google search engine
HomeHimachal Newsएचआरटीसी वोल्वो बस सैलानियों की पसंद, दिल्ली-चंडीगढ़ से मनाली फुल होकर आ...

एचआरटीसी वोल्वो बस सैलानियों की पसंद, दिल्ली-चंडीगढ़ से मनाली फुल होकर आ रही बसें

हिमाचल(कुल्लू ) न्यूज :-ताजा हिमपात एचआरटीसी के लिए भी संजीवनी से कम नहीं हुआ है। मनाली की वादियों में बर्फ पड़ते ही एचआरटीसी की वोल्वो बसों की बुकिंग बढ़ गई है। क्रिसमस से एक दिन पूर्व पर्यटन नगरी मनाली की पहाडिय़ां बर्फ से लकदक होते ही पर्यटकों ने मनाली की ओर आने का मन मना लिया। वहीं, एचआरटीसी की वोल्वो बसों में आना पसंद कर रहे हैं और दनादन वोल्वो बसों की बुकिंग कर रहे हैं। एचआरटीसी प्रबंधन कुल्लू की जानकारी के मुताबिक पिछले तीन दिनों से वोल्वो बसों को दिल्ली से लगभग फुल सवारियां मिल रही है। कुछ सीटें अगर खाली रहती हैं, तो वे चंडीगढ़ में आकर भर जाती है और पर्यटक दिल्ली व चंडीगढ़ से सीधा मनाली वोल्वो बसों में सफर कर रहे हैं।


एचआरटीसी वोल्वो बसों से अच्छी कमाई कर रही है। खजाना भरने में एचआरटीसी का अहम रोल है। 39 सीटर बसों में फुल सवारियां मिल रही है। मनाली से दिल्ली का वोल्वो बसों में किराया 1635 रुपए है। यदि दिल्ली से अगर फुल सवारियां मिलती है, तो एक बस से ही 63765 रुपए कुल कमाई होती है। हालांकि कई वोल्वो बसों की सीटें अगर खाली बच जाती हैं, तो वे चंडीगढ़ में आकर फुल हो जाती है। एचआरटीसी के उपमंडलीय प्रबंधक डीके नारंग का कहना है कि पिछले तीन-चार दिनों से बर्फबारी के बाद वोल्वो बसों को मनाली से दिल्ली और दिल्ली से मनाली के लिए लगभग फुल सवारियां मिल रही है। इन दिनों वोल्वो बसें पैक आ-जा रही हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!