दौलतपुर चौक, संजीव डोगरा:-
गगरेट उपमंडल के तहत पी एम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मरवाड़ी में एनएसएस के सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन रिसोर्स पर्सन स्वास्थ्य शिक्षक प्रकाश चंद ने स्वयंसेवियों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर जागरूक किया | उन्होंने बताया की नशीली दवाओं का खतरा लगातार बढ़ रहा है | छात्र और युवा इससे लगातार प्रभावित हो रहे है | उन्होंने ऐसी किसी भी अवैध गतिविधियों के बारे में शिक्षकों या अभिभावकों को सुचित करने के लिए प्रोत्साहित करके एक दुसरे की मदद के लिए आगे आने का आह्वान किया | इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य निशा संदल, प्रोग्राम ऑफिसर संजय कुमार व महिला कार्यक्रम अधिकारी संजीवना देवी ने प्रवक्ता राज कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया | इस शिविर के कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य निशा संदल ने
स्वयंसेवियों को जीवन में अनुशासन और सामाजिक समर्पण भावना विकसित करने की सलाह दी l प्रधानाचार्य निशा संदल के दिशा निर्देश अनुसार एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार,महिला कार्यक्रम अधिकारी संजीवना देवी की देखरेख में तीसरे दिन स्वयंसेवियों ने गणु मंदवाडा स्वास्थ्य केंद्र व सार्वजानिक स्थानों में श्रमदान किया l इस मौके पर गुलशन पठानिया, सूर्य किरण, प्रमिला ठाकुर, राजेश कुमार, अर्चना वर्मा , गौरव संधू सहित विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा l