Saturday, November 9, 2024
Google search engine
Homeअम्बएनसीसी द्वारा एक दिवसीय प्रदूषण मुक्त दीपावली कार्यक्रम का आयोजन किया गया

एनसीसी द्वारा एक दिवसीय प्रदूषण मुक्त दीपावली कार्यक्रम का आयोजन किया गया

अम्ब,अविनाश चौहान :-राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय अम्ब की एनसीसी द्वारा एक दिवसीय प्रदूषण मुक्त दीपावली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सार्जेंट प्रेरणा ठाकुर की अगुवाई में एनसीसी के कैडेट्स के साथ-साथ अन्य विद्यार्थिओं ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के कुल 89 विद्यार्थिओं ने भाग लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० दर्शन कुमार ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्या अतिथि

शिरकत की। कार्यक्रम का आरम्भ माँ सरसवती के समक्ष दीप प्रज्जवलन से किया गया। कार्यक्रम के अगले चरण में लेफटिनेंट अनिल वर्मा ने अपने व्याख्यान के माध्यम से सभी विद्यार्थिओं के दीपावली के तयोहार के उपरांत वातावरण में होने वाले प्रदूषण के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। लेफटिनेंट वर्मा ने ये भी बताया के पठाखे, पुलझाड़ियन, आतिशवाजी, बम्ब तथा अनार से अनेकों उत्पाद आज बाजार में उपलब्ध है जिनका प्रचलन सन 1400 में चीन द्वारा किया गया था और आज इनका उपलोग दिवाली, दशेहरा, क्रिसमस तथा नव वर्षं पे भारत के साथ साथ कई अन्य देशों में भी किया जाता है। लेफटिनेंट वर्मा ने जोर देते हुए कहा की इन उत्पादों के उपयोग के कारण केवल एक ही दिन में 9 गुना तक प्रदूषण बढ़ जाता है तथा धवनि प्रदूषण भी 25.5 % तक बढ़ जाता है, जो की समस्त विश्व के लिए चिंता का एक विषय है। परन्तु दीपावली जैसा दीपों और रोशनी का त्यौहार 1400 वर्षों से पहले भी भारत वर्ष में हर्षोउल्लास से मनाया जाता रहा है। और आज के परिवेश में अपने उन पौराणिक तरीकों को अपनाना पर्यावरण की द्रिष्टी से अत्यंत महत्वपूर्ण हो गया है। लेफटिनेंट वर्मा ने इकोफ्रैंडली दिवाली मानाने पर जोर देते हुए इस पहल को अपने घर परिवार से शुरू करने की सलाह दी तथा इन रासायनिक उत्पादों का इस्तेमाल कम से कम करने के लिए भी सभी उपस्थित श्रोतानो को प्रेरित किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० दर्शन कुमार ने अपने वक्तव्य में प्रदूषण मुक्त दीपावली मानाने पर जोर देने के साथ-साथ सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाये भी दी। कार्यक्रम के अंत में कॉर्पोरल कविता ने देश भक्ति की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंतिम चरण में विभिन्न प्रतियोगिताएं का आयोजन किया गया जिसमे पोस्टर मेकिंग, रंगोली तथा दिया डिजाइनिंग मुख्या रूप से शामिल रहे। डॉ० कृष्णा शर्मा , डॉ० कुमारी सुजाता, प्रो० सुरता तथा प्रो० अरुणा रानी ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। पोस्टर मेकिंग में कैडेट अंशिका , कैडेट प्रिय भाटिअ तथा कैडेट कामिनी ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीया स्थान हालिस किया। दिया डिजाइनिंग में कैडेट अदिति प्रथम स्थान, एलसीपीएल पलक द्वितीय स्थान ,तथा कैडेट अंजलि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है l रंगोली में प्रथम स्थान पर खुशबू ,मिना, रानी, तथा पलक रहे, द्वितीय स्थान पर कैडेट सेजल शर्मा, कैडेट महक राणा और कैडेट ईशा जायसवाल रहे, तथा तृतीय स्थान पर कैडेट सिमरनजीत, मुस्कान और अनीता रही। इस कार्यक्रम में प्रो० रेखा शर्मा तथा प्रो० अमित कुमार शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!