ऊना,ज्योति स्ययाल:-एस.एस.आर.बी.एम विद्यालय की अशमिता व महक ने किया विद्यालय का नाम रोशन
जिला स्तरीय मंदली में होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में एस . एस. आर.वी. एम. विद्यालय की खो-खो खिलाड़ियों में से अशमिता व महक का चयन हुआ है। हमारे विद्यालय की यह छात्राएं सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रायपुर मैदान की टीम का हिस्सा बनकर खेलेंगी। स्कूल प्रबंधक सुमेश शर्मा जी ने कहा कि यह हमारे विद्यालय के लिए बड़े गौरव की बात है। अध्यापकों के मार्गदर्शन व माता-पिता के सहयोग से छात्राओं ने यह सफलता प्राप्त की है तथा अपने विद्यालय व माता-पिता के नाम को गौरवान्वित किया है । इस गौरवमयी सफलता के लिए स्कूल प्रबंधक जी ने छात्राओं के अभिभावकों व संपूर्ण स्टाफ सदस्यों को शुभकामनाएं दी।