ऊना,ज्योति स्याल:-एस. एस. आर. वी.एम. विद्यालय के प्रांगण में दीपावली थीम पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित,एस. एस. आर. वी. एम. विद्यालय में हर शनिवार को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है । जिससे कि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। नर्सरी से 12वीं के छात्रों के मध्य दिया डेकोरेशन व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । सभी विद्यार्थियों ने बहुत सुंदर तरीके से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इस प्रतियोगिता का संचालन गतिविधि प्रभारी अध्यापिका सीमा जसवाल ने किया। विद्यालय प्रबंधक जी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं हर भारतीय त्योंहार के अवसर पर आयोजित की जाती हैं, जिससे विद्यार्थियों के रचनात्मक विकास के साथ-साथ उनमें छिपी प्रतिभाओं को भी निखारा जाता है । इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों को भारतीय संस्कृति व त्योहारों के महत्व के बारे में जानकारी मिलती है।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक , प्रधानाचार्या व शिक्षा अकादमी प्रमुख ने समस्त स्टाफ सदस्यों विद्यार्थियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।