Thursday, September 19, 2024
Google search engine
HomeUna Newsएस. एस. आर. वी. एम. विद्यालय में राखी प्रतियोगिता व पिंक डे...

एस. एस. आर. वी. एम. विद्यालय में राखी प्रतियोगिता व पिंक डे आयोजित

ऊना ,ज्योति स्याल:- एस.एस. आर.वी. एम. विद्यालय में रक्षाबंधन के पावन अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए राखी बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई । विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक बहुत ही मनमोहक व आकर्षक राखियां बनाने के लिए घर में ही उपलब्ध सामग्री धागे, बिंदी ,दाल, चावल, बीज, कॉटन, चार्ट पेपर, स्टोन्स ,मोती आदि का प्रयोग किया । नवमी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए थाली सजाना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।पहली से आठवीं कक्षा के लड़कों के लिए रक्षाबंधन के त्यौहार के अवसर पर अपनी बहनों को उपहार के रूप में देने के लिए कार्ड बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। स्कूल प्रबंधक सुमेश शर्मा जी ने कहा कि यह त्यौहार भाई-बहन के अमर प्रेम का प्रतीक है ।यह त्यौहार भाई बहन के रिश्ते को और भी मजबूत बनाता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों के आयोजन से विद्यार्थियों का मानसिक व रचनात्मक विकास होता है और वह अपनी सभ्यता व संस्कृति से जुड़े रहते हैं।


नर्सरी से यूकेजी के छात्रों के लिए पिंक डे आयोजित किया गया। सभी विद्यार्थियों व अध्यापकों ने गुलाबी रंग के वस्त्र धारण किए । छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे गुलाबी कलर की पोशाक में गुलाब के फूलों की तरह चहक- महक रहे थे। पूर्ण विद्यालय गुलाब के फूलों के उपवन के समान लग रहा था। गुलाबी रंग की पहचान व महत्वता दिखाने के लिए प्राकृतिक रूप से मिलने वाली वस्तुएं ,फलों पक्षियों, खिलौने,आदि के रूप में दिखाया गया ।
विद्यालय प्रधानाचार्या जी ने कहा कि गुलाबी रंग न केवल सौभाग्य का प्रतीक है ,बल्कि इसकी शोभा हर रंग से न्यारी है।यह रंग आंखों को शीतलता प्रदान करता है। वातावरण में ऊर्जा का संचार वह मन में कोमल भावनाओं का संचार करता है। विद्यालय प्रबंधक,प्रधानाचार्या, शिक्षा समन्वयक ने सभी स्टाफ सदस्यों विद्यार्थियों व उनके परिजनों को रक्षाबंधन की बधाई दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!