Monday, February 3, 2025
Google search engine
HomeUna Newsएस.एस.आर. वी.एम.विद्यालय में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त सहोदय खेलों का समापन समारोह...

एस.एस.आर. वी.एम.विद्यालय में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त सहोदय खेलों का समापन समारोह हुआ

ऊना,ज्योति स्याल:-एस.एस.आर. वी.एम.विद्यालय में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त सहोदय खेलों का समापन समारोह हुआ, इस समापन समारोह में ओवरऑल ट्रॉफी विजेता एस. एस. आर .वी .एम.ऊना के नाम रही।

एस एस आर वी एम ऊना में आज समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्राथमिक शिक्षा विभाग उप-निदेशक सोम लाल धीमान जी और मदर प्राइड कम प्रेसीडियम विद्यालय द्वारिका नई दिल्ली की प्रधानाचार्या डा सोनाक्षी शर्मा ने शिरकत की। आज हुए तीसरे दिन सहोदय की विभिन्न खेलों के मुकाबलों में निम्नलिखित टीमें विजयी रही कबड्डी में लड़कों की टीम विजेता एस. एस आर वी एम नया नंगल,उपविजेता रॉकफोर्ड पब्लिक स्कूल, , लड़कियों की टीम विजेता डी.ए.वी.कालू.दी बड ,उपविजेता एस एस आर वी ऊना, खो -खो में लड़कों की टीम विजेता एस. एस .आर .वी. एम. ऊना, उपविजेता कालू दी बड, लड़कियों की टीम विजेता एस. एस. आर. वी. एम. ऊना , उपविजेता कालू दी बड ,वॉलीबॉल में लड़कों की टीम विजेता एस एस आर वी एम नया नंगल , उपविजेता केसी पब्लिक पंडोगा , लड़कियों की टीम विजेता रूद्रा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, उपविजेता कालू दी बड ,रेसलिंग में लड़कों की टीम विजेता जे एस विजडम, उपविजेता एस .एस.आर. वी .एम. स्कूल ऊना,लड़कियों की टीम विजेताजे एस विजडम एस, उपविजेता एस एसआर वी एम ऊना,चैस में लड़कों की टीम विजेता एस.आर .वी.एम ऊना , उपविजेता जेस विजडम लड़कियों की टीम विजेता एस. एस. आर. वी. एम.ऊना , उपविजेता जेस विजडम, मार्च पास में प्रथम स्थान एस. एस .आर. वी .एम. नया नंगल स्कूल , द्वितीय स्थान रूद्रा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, तृतीय स्थान कालू दी बड एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने परओवरऑल ट्रॉफी एस एस आर वी एम ऊना को मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा पुरस्कृत किया गया । मुख्य अतिथि जी ने कहा कि विद्यार्थी के जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी बहुत महत्व है । खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों में नियम पालन, सहयोग संघर्ष , एकता जैसे गुणों का विकास होता है।


स्कूल प्रबंधक सुमेश शर्मा जी ने बच्चों के उत्साह को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मनुष्य के जीवन में शिक्षा के साथ खेलों का भी महत्व है। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है। खेलकूद न केवल छात्रों का मनोरंजन करते हैं अपितु उनके स्वास्थ्य को भी उत्तम बनाते हैं। यदि विद्यार्थी प्रसन्न स्वस्थ रहेंगे तो पढ़ाई की और एकाग्र मन से ध्यान देंगें। खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों में अनुशासन और नेतृत्व जैसे गुणों का विकास होता है। विद्यार्थियों को बढ़-चढ़कर खेलों में भाग लेना चाहिए इससे व्यक्तित्व सर्वांगीण विकास तो होता ही है साथ में विद्यार्थी नशे जैसी बुरी आदतों से स्वयं ही दूर रहता हैं।हार और जीत हर प्रतियोगिता में सिक्के के दो पहलू हैं प्रतियोगिता में सहभागिता करने से ही खिलाड़ी विजेता बन जाते हैं। मुख्य अतिथि जी ने एस.एस.आर.वी.एम. स्कूल प्रबंधक प्रधानाचार्या , शिक्षा समन्वयक, समस्त स्टाफ सदस्यों ने विजेता रही टीमों को शुभकामनाएं दी ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!