बद्दी,सावस्तिक गौतम:-एस डी एम नालागढ़ ने दिवाली से पूर्व पार्किंग जोन के आदेश जारी किए,उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ राजकुमार ने त्यौहारों के दृष्टिगत 24 अक्तूबर से 03 नवम्बर, तक रोपड़ तथा कालका चौक से मुख्य बाजार नालागढ़ तक प्रातः 09. बजे से रात्रि 09.बजे तक अस्थाई रूप से नो पार्किंग ज़ोन के आदेश जारी किए हैं।आदेशों के अनुसार 24 अक्तूबर से 03 नवम्बर, की अवधि में उक्त स्थानों पर आपातकालीन वाहन के अतिरिक्त अन्य किसी भी वाहन को खड़ा नहीं किया जा सकेगा।
आदेशों के अनुसार फुटपाथ और बाजार क्रांसिग क्षेत्र में दुकानों व व्यवसायों द्वारा अतिक्रमण कर सामान लगाने पर भी प्रतिबंध रहेगा ताकि वाहनों की आवाजाही सुचारू बनी रहे।