तलमेहड़ा,मनोज डोगरा:-एस सी आयोग के अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद मुख्यमंत्री का किया कुलदीप कुमार ने आभार व्यक्त।चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मैं रहे विधायक और उद्योग मंत्री कुलदीप कुमार को अनुसूचित जाति आयोग का चैयरमेन नियुक्त करने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की और उनका धन्यवाद किया। मीडिया से वात करते हुए कुलदीप कुमार ने कहा कि प्रदेश

में अनुसूचित जाति आयोग का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू की अनुसूचित जाति के प्रति जो इनकी चिंता है और इनके ऊपर जो अन्याय होता है। उनके लिए इन्होंने हिमाचल प्रदेश एस सी सैल आयोग का गठन किया है और आज मुख्यमंत्री ने हमें 10.30 का समय धर्मशाला में मिलने के लिए दिया था और आज हमने इस आयोग के गठन के बनाने के लिए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश विकास की और अग्रसर है और उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को इसी महीने की 28 तारीख को तनख्वाह और डी ए की किश्त भी सरकार की तरफ से जारी कर दी गई है। विरोधी दल दिन रात सरकार के

विरुद्ध अनाप शनाप बयानबाजी करता रहा है। एस सी सैल के चैयरमेन कुलदीप कुमार ने सभी प्रदेश वासियों को दीपावली की भी शुभकामनाएं दी। इस मौके प्रदेश कांग्रेस के एस सी सैल के संयोजक सुरेश मियां और प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव अनुज धीमान एच आर टी सी के पूर्व निदेशक राजेश गौतम ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष सुदर्शन ठाकुर आशु राणा उपप्रधान टैटेहड़ा अनिल ठाकुर (नीटू) उपप्रधान स्तोथर राकेश शर्मा रोहित कालिया ओर सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।