दौलतपुर चौक,संजीव डोगरा:-जीएसएसएस घनारी में व्यावसायिक शिक्षा के तहत चल रहे ऑटोमोबाइल के विद्यार्थियों ने ओन जॉब ट्रैनिंग हासिल कर दक्षता प्राप्त की। ऑटोमोबाइल के शिक्षक राजन सिंह जसवाल ने बताया कि 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने टी आर एंटरप्राइजेज अशोक लेलैंड नंदपुर में ट्रैनिंग को पूरा किया।वर्कशॉप मैनेजर नीरज शर्मा ने विद्यार्थियों को अशोक लेलैंड के वाहनों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। ट्रैनिंग के दौरान विद्यार्थियों ने अशोक लेलैंड के वाहनों की सर्विस और मेंटिनेंस करना भी सीखा।

प्रधानाचार्य श्री ललित मोहन जी व व्यावसायिक शिक्षक राजन सिंह जसवाल ने टी आर एंटरप्राइजेज के एम डी राघव शर्मा और चेयरमैन तिलक राज जी का बच्चों को ट्रैनिंग करवाने के लिए धन्यवाद किया।