ऊना
ऑफिस ऊना में जाकर डीसी जतिन लाल जी के करकमलों दुआरा ज़रूरतमंद परीवारों को मदद करवाई गई, अद्वेता फाउंडेशन की अध्यक्ष मोनिका सिंह ने बताया की , इसमें तीन ज़रूरतमंद परिवारों की मदद की , जिसमें ( गाग्रेट से शिफाली जिसके पिता जी लंबे समय से बीमार है , इस के चलते माता का भी हाल ही में देहांत हो गया , बेटी जो हिमकैप्स कॉलेज में बीएससी 4 ईयर की छात्रा है , एक साल से फ़ीस नहीं दी गई है , इन सब मजबूरियों के वजह से , संस्था की तरफ़ से 20000 की मदद शेफाली को दी गयी है , साथ ही एक और परिवार जो संतोगढ़ निवासी है , राम सिंह 24साल के लड़के का ऐक्सीडेंट पिछले महीने हुआ , जिसमें वो गंभीर अवस्था में पीजीआई में एडमिट है , पिता साइकिल रिपेयर का काम करते है , परिवार बीपीएल में है इनको 15000 की मदद इलाज के लिए दी गई , साथ ही एक और परिवार कुल्विंदर ढँगोली गाँव से जो कैंसर से पीड़ित है उनकी बेटी को भी 5000 पढ़ाई के लिए मदद दी गई । अद्वैता फाउंडेशन पिछले 9 साल से ज़िला ऊना के कई परिवरों की लगातार मदद कर चुका है , जिसके चलते हर महीने दो परिवार को मदद दी जाती है , संस्था गरीब बच्चों कि पढ़ाई का खर्च , गरीब परीवारों के इलाज और पर्यावरण के लिए लगातार प्रयास कर रही है । इस मदद में आज ऊना के निवासी इंद्रजीत , जसवीर , लविका , मनमोहन , उर्मिला कसाना , किशन कुमार , मोनुरकेश , सचिन गुजर शामिल रहे ।