Thursday, October 3, 2024
Google search engine
HomeDHARAMSHALAकंगना रनौत का मानसिक संतुलन बिगड़ा, दे रहीं ऊल जलूल बयान:-मल्ली

कंगना रनौत का मानसिक संतुलन बिगड़ा, दे रहीं ऊल जलूल बयान:-मल्ली

धर्मशाला,राकेश कुमार:-
कंगना रनौत का मानसिक संतुलन बिगड़ा, दे रहीं ऊल जलूल बयान:मल्ली

मंडी से भाजपा की सांसद कंगना रनौत अपना मानसिक संतुलन खो चुकी है, इसलिए वह आए दिन ऊल-जलूल बयान दे रही हैं। यह तीखा प्रहार हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सचिव व प्रदेश मीडिया को-आर्डिनेटर पुनीत मल्ली ने किया है। सोमवार को प्रेस को जारी बयान में मल्ली ने कहा कि भाजपा सांसद अपनी फिल्म लटकने से इतनी तनाव में हैं कि अपना मानसिक संतुलन खोकर कांग्रेस के खिलाफ बिना प्रमाण अर्नगल आरोप लगाकर हास्य का पात्र बन रही है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कंगना किसान आंदोलन पर भी विवादित बयान दे चुकी हैं, हालांकि भाजपा हाइकमान ने भी उनको रोकने के कोशिश की, लेकिन भाजपा सांसद पर इसका कोई असर नहीं है।

फिल्मी दुनिया से निकल कर जनकल्याण पर करें फोकसकांग्रेस सचिव में भाजपा सांसद पर तंज कसते हुए कहा कि अब कंगना रनौत फिल्मी दुनिया से निकलकर लोगों के दुख दर्द को दूर करने पर फोकस करे । पुनीत मल्ली ने कहा कि चुनावों के दौरान खुद को मंडी की बेटी कहने वाली कंगना चुनाव जीतने के बाद मायानगरी मुंबई में डटी हुई हैं, जबकि मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता उनकी राह देख रही ।तथ्यहीन बयानबाजी से परहेज करने की दी सलाह मीडिया को-आर्डिनेटर पुनीत मल्ली ने कहा कि अगर मंडी से भाजपा सांसद कांग्रेस के खिलाफ झूठी और तथ्यहीन बयानबाजी करने से बाज नहीं आई तो कांग्रेस कार्यकर्ता उनका घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर कंगना को बयानबाजी करने का इतना ही शोक है तो बह यह बताएं कि मंडी के लोगों के लिए केंद्र से कौन सी योजना लाई हैं। उन्होंने भाजपा सांसद को तथ्यहीन बयानबाजी करने से परहेज करने की सलाह दी है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!