Wednesday, February 5, 2025
Google search engine
HomeMANDIकंपनी ने दिया था आश्वासन स्थानीय लोगों को देंगे रोजगार, 9 दिनों...

कंपनी ने दिया था आश्वासन स्थानीय लोगों को देंगे रोजगार, 9 दिनों से रोजगार के लिए धरने पर बैठे स्थानीय युवा

मंडी (नितेश सैनी):- मंडी शहर के नजदीक और सदर उपमंडल की ग्राम पंचायत तुंग, तबेला स्कोर व अरड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग 154 के निर्माण कार्य के चलते ग्राम पंचायत व स्थानीय युवा बेरोजगार संघ ग्राम पंचायत तुंग के बैनर तले टनल निर्माण के स्थान पर बीते 9 दिनों से धरने पर बैठे है। स्थानीय युवाओं का कहना है कार्य शुरू होने से पहले ही कंपनी ने स्थानीय लोगों को रोजगार देने की बात कही थी लेकिन कंपनी द्वारा कार्य किसी अन्य ठेकेदार को दे दिया गया। स्थानीय बेरोजगार संघ के अध्यक्ष एवं तुंग पंचायत के उपप्रधान योगराज ने बताया कि ग्राम सभा के माध्यम से कंपनी के जीएम को प्रस्ताव सौंपा था जिसमें 70 प्रतिशत रोजगार और मशीनरी स्थानीय लोगों को प्रोवाइड करवाया जाए।

लेकिन कंपनी द्वारा कार्य किसी अन्य ठेकेदार को सबलेट पर दे दिया है। जिसके खिलाफ शांति प्रिय तरीके से 22 तारीख से इस धरने पर बैठे है। उन्होंने कहा की कंपनी द्वारा जो भी मदद मांगी गई उसे स्थानीय लोगों ने प्राथमिकता के तौर पर पूरा किया और कंपनी द्वारा यह आश्वासन भी दिया गया था की प्राथमिकता के आधार पर स्थानीय लोगों को ही रोजगार दिया जाएगा लेकिन इस बात की कंपनी द्वारा पूर्ण रूप से अनदेखी की गई है। वहीं 22 तारीख को ठेकेदार द्वारा कार्य शुरू कर दिया और 23 तारीख को कंपनी के अधिकारियों से मिले और उन्होंने फिर आश्वासन दिया कि हम कंपनी के उच्च अधिकारियों से बातचीत करते है। योगराज ने बताया कि अब ठेकेदार द्वारा दबाव बनाया जा रहा है

और सीएम के लगातार फोन आ रहे है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने उसके बाद घुटने टेक दिए और बताया कि हम अब कुछ नहीं कर सकते है। उन्होंने कहा की यदि स्थानीय लोगों से ठेकेदार की समझौता होता तो ठीक है नहीं तो कंपनी अपने तौर पर कार्य करेगी। योगराज ने कहा की हमारी मांगों को यदि नहीं माना जाता है तो यह धरना आंदोलन की ओर बढ़ेगा और मांग पूरी न होने तक जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!