नूरपुर,भूषण शर्मा:-,कण्डवाल में पुलिस स्मृति सप्ताह कार्यक्रम का किया आयोजन,पूर्व विधायक अजय महाजन ने कण्डवाल में पुलिस स्मृति सप्ताह कार्यक्रम के दौरान सत महाजन चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से पुलिस जवानों को किया सम्मानित कहा—-प्रदेश की प्रगति और सुरक्षा के लिए पुलिस बल का विशेष महत्व प्रदेश की शांति, सुरक्षा एवं अखंडता हेतू अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले उन सभी पुलिस जवानों का समाज सदैव ऋणी रहेगा जिन्होंने समाज की रक्षा के लिए अपना सब कुछ सेवा में अर्पण कर दिया l य़ह बात नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने कण्डवाल में पुलिस स्मृति सप्ताह कार्यक्रम के दौरान सत महाजन चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से पुलिस जवानों को सम्मानित करने के बाद कही!

वीओ -अजय महाजन ने कहा कि प्रदेश की प्रगति और सुरक्षा के लिए पुलिस बल का विशेष महत्व है! वे विपरीत परिस्थितियों में भी लोगों के जीवन और सम्पत्ति की रक्षा के लिए दिन रात अपनी सेवाएं प्रदान करने में तत्पर रहते हैं l इस तंत्र को मजबूत बनाये रखने के लिए समाज के भी इनके साथ हमेशा खड़ा रहना चाहिए ताकि सुरक्षित और अपराध मुक्त वातावरण बना रहे l उन्होंने पुलिस जिला नूरपुर के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि सीमावर्ती जिला होने के चलते अपराधों और नशा तस्करों को पकड़ना एक बड़ी चुनौती थी लेकिन पुलिस जिला नूरपुर के एस पी अशोक रत्न और उनकी सारी टीम

ने जिस तरह से नशा तस्करों और अन्य अपराधों पर नकेल कसी है वो काबिले तारीफ है l उन्होंने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह sukhu का भी विशेष धन्यवाद करते हुए कहा कि जिला में पुलिस तंत्र को और मजबूत बनाने के लिए जब भी उनसे कहा गया उन्होंने तुरन्त संज्ञान लिया उसी का परिणाम है कि आज सीमावर्ती क्षेत्र में नशा और अन्य अपराधों में लिप्त लोग आये दिन शिकंजे में आ रहे हैं l