बिलासपुर,सुरिंदर जंबाल:- में करदाता संवाद अभियान के अंतर्गत एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन, कार्यशाला में दो दर्जन से अधिक कारोबारी पहुंचे, उपायुक्त शिल्पा कपिल बोली व्यापारियों के सुझावों को प्रदेश सरकार के माध्यम से जीएसटी काउंसिल में उठाया जाएगा।
राज्य कर एवं आबकारी विभाग बिलासपुर ने करदाता संवाद अभियान के तहत वीरवार को सागर व्यू में कर संवाद अभियान के अंतर्गत एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में बिलासपुर शहर के दो दर्जन से अधिक कारोबारी पहुंचे। यह जानकारी उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी बिलासपुर शिल्पा कपिल ने दी।उन्होंने कहा कि कार्यशाला में विभाग की ओर से प्रेजेंटेशन के माध्यम से जीएसटी सहित सीजीसीआर टैक्स, एडिशनल गुड्स टैक्स (एजीटी), वेट के बारे में जानकारी दी गई इसके अतिरिक्त सभी टैक्सों में वर्तमान में किए गए बदलाव के बारे में अवगत करवाया गया।
कार्यक्रम में स्थानीय व्यापारी, चार्टर्ड टैक्स कंसल्टेंट, प्रैक्टिशनर और करदाताओं ने भाग लिया। इस दौरान जीएसटी के तहत पंजीकरण, रिटर्न, इवे बिल, ई-इनवॉइसिंग और अन्य पहलुओं चर्चा की गई। उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी बिलासपुर शिल्पा कपिल ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना और टैक्स संबंधी कई पहलुओं पर उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों ने संवाद कर व्यापारियों को विभिन्न मुद्दों पर जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि व्यापारियों द्वारा दिए गए सारे सुझाव पर गौर किया जाएगा और प्रदेश सरकार के माध्यम से कर प्रणाली में सुधार को लेकर आगामी जीएसटी काउंसिल में सभी मामलों को उठाया जाएगा। शिल्पा कपिल ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर करदाता संवाद अभियान का शुभारंभ किया गया था जिसके तहत जिला बिलासपुर में 17 अगस्त को पहले करदाता संवाद अभियान के अंतर्गत घुमारवीं शहर के व्यापारियों के कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विभाग की ओर से के अन्य अधिकारी अनुराग गर्ग, राजीव, आईडी गुप्ता, प्रेरित और विजय उपस्थित रहे