Friday, February 7, 2025
Google search engine
HomeCHAMBAकलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को आपदा प्रबंधन के...

कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को आपदा प्रबंधन के लिए किया जागरूक

चंबा,काकू खान:-

कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को आपदा प्रबंधन के लिए किया जागरूक,किसी भी आपदा में टोल फ्री नंबर 1077 पर करें कॉल जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में समर्थ-2024 के तहत आज सूचना एवं जन संपर्क विभाग से संबद्ध सांस्कृतिक दल आर्ट एंड कल्चर ग्रुप सराहन चम्बा के कलाकारों ने जनजातीय क्षेत्र भरमौर के नए और पुराना बस स्टैंड में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सेफ कंस्ट्रक्शन प्रैक्टिसस के  बारे में जागरूक किया।इस दौरान कलाकारों ने लोगों को भवन के निर्माण कार्य  को आर्किटेक्चर की सलाह अनुसार भूकंपरोधी बनाने का आग्रह किया। 

नाट्य दल के कलाकारों ने बताया कि आपदा एक आकस्मिक दुर्घटना है जिससे मानव, संपत्ति और पर्यावरण को नुक्सान पहुंचता है। उन्होंने बताया कि भूकंप, बाढ़ व सूखा प्राकृतिक आपदाएं हैं। उन्होंने बताया कि आपदा का पूर्वानुमान तो नहीं लगाया जा सकता लेकिन बेहतर आपदा प्रबंधन और आपदा के जोखिम को कम करने के उपायों बारे जागरूकता से आपदा के समय होने वाले नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है। कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बताया कि प्राकृतिक आपदाएं जैसे भारी वर्षा, भूकम्प या बाढ़ से जमीन धसने के समय लोगों को संयम रखकर एक दूसरे की मदद करनी चाहिए और भगदड़ इत्यादि नहीं मचानी चाहिए ताकि कम से कम नुकसान हो सके उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा की परिस्थिति में टोल फ्री नम्बर 1077 , 102 व 108 पर काल कर सकते हैं।इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य विक्रम, प्रधान ग्राम पंचायत सचुंई संजीव ठाकुर सहित काफी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!