Thursday, November 7, 2024
Google search engine
HomeDelhiकाँगड़ा सहकारी बैंक लिमिटेड की 56  बी बार्षिक आम सभा की मीटिंग...

काँगड़ा सहकारी बैंक लिमिटेड की 56  बी बार्षिक आम सभा की मीटिंग आयोजित की गई 

दिल्ली न्यूज:-काँगड़ा सहकारी बैंक लिमिटेड की 56  बी बार्षिक आम सभा की मीटिंग आयोजित की गई नई दिल्ली अक्तूबर 21 ,2024 राष्ट्रीय  राजधानी दिल्ली में हिमाचलियों द्वारा संचालित काँगड़ा सहकारी बैंक लिमिटेड की 56  बी  बार्षिक आम सभा की मीटिंग  ताल कटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में आयोजित की गई है / 

 हिमाचलियों द्वारा संचालित काँगड़ा सहकारी बैंक लिमिटेड राजधानी दिल्ली में कार्यरत सहकारी बैंकों में सबसे बड़ा बैंक है और इस  समय इस बैंक की 12 शाखाओं में लगभग 200   कर्मचारी कार्यरत हैं /काँगड़ा सहकारी बैंक लिमिटेड  के चेयरमैन श्री लक्ष्मी दास ने  बताया  कबैंक के सभी 44 000  सदस्यों /शेयर धारकों को  बितीय बर्ष 2023 -24 के लिए 8 % लाभांश  देने की घोषणा की जोकि लगभग चार करोड़ रूपये बनता है /

उन्होंने बताया की बितीय बर्ष 2023 -24  के  दौरान बैंक का सुद्ध मुनाफा 18 करोड़ दर्ज किया गया जबकि ऍन पी ए माइनस 1 . 06  दर्ज किया गया जोकि बेहतर  बितीय प्रबन्धन का नमूना है / उन्होंने बताया की इस समय बैंक के पास 1350 करोड़ रूपये जमा पूंजी है जबकि बैंक ने 750 करोड़ रूपये के ऋण प्रदान किये हैं / उन्होंने बताया की बैंक की  दो  नई बैंक शाखाओं को खोलने की  प्रक्रिया शुरू कर दी गई है बैंक के उपाध्यक्ष   श्री आर के शर्मा में बताया की  बैंक ने एक  ऐप लांच किया है जिसके माधयम से सभी बैंकिंग सुविधाएँ  उपलब्ध करबाई  जाएँगी / उन्होंने बताया की शुरुआत में इस ऐप के माध्यम  एक दिन में पांच हज़ार रूपये का लेनदेन किया जा सकेगा जिसको बाद में इम्प्रूव किया जायेगा /उन्होंने बताया की बैंक का मेम्बरशिप  अभियान शुरू किया जायेगा तथा अगले साल  मेम्बरशिप   संख्या बढ़ा कर   50000 सदस्य करने का लक्ष्य रखा गया है 

इस अबसर बैंक के शेयर धारको के उन मेधाबी बच्चों को सम्मानित किया गया जोकि पिछले साल दस जमा दो की परीक्षा में 90 प्रतिशत या इससे ज्यादा अंकों में पास हुए थे  इस  बार्षिक आम सभा की मीटिंग में पिछले बित बर्ष का लेखा जोखा , ऑडिट रिपोर्ट सहित अन्य बितीय मुद्दों पर  सदस्यों से चर्चा की गई  /  यह बैंक अपने सदस्यों को ब्यबसायिक बैंको के मुकाबले कम दरों पर आबास , बाहन , ब्यक्तिगत ऋण प्रदान करता है /

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!