लोकेशन, धर्मशाला,राकेश कुमार :- कांगड़ा जिला में नारकोटिक्स के मामलों और दुर्घटनाओं के मामलों को रोकने के लिए जगह – जगह पुलिस द्वारा नाका बंदी की जा रही है,इसी के तहत कांगड़ा जिला में मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामले भी दर्ज किये जा रहे है,कांगड़ा जिला के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस द्वारा नाके लगाए जा रहे है ताकि यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई की जा सके।
वहीँ SP कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा की हर महीने क्राइम मीटिंग होती है उसमे इस महीने कांगड़ा जिला में नारकोटिक्स के मामलों और दुर्घटनाओं के मामलों को रोकथाम के लिए जगह – जगह पुलिस द्वारा नाका बंदी की जा रही है,उन्होंने कहा की कांगड़ा जिला में स्टैटिक और मोबाइल नाका बंदी की जा रही है जो इस पुरे महीने जारी रहेगी,उन्होंने कहा की लोगों की और से भी शिकायतें हमें मिली है की कुछ गाड़ियों के साइलेंसर और साउंड लिमिट से बहार होती है और शाम के समय ओवर स्पीड और स्टंट बाजी करते हुए वाहनों को चलाते है,ऐसे लोगों पर पुलिस की और से कार्रवाई की जाएगी।