लोकेशन, धर्मशाला राकेश पठानिया :- जिला कांगड़ा ने सबसे ज्यादा कांग्रेस के विधायको को जीत दिलवाई, बदले में जिला के लोगों को मिला एक पशुपालन मंत्री:–राकेश पठानिया भाजप के वरिष्ठ नेता एंव पूर्व मंत्री राकेश पठानिया ने धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान सुक्खू सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 35 हजार करोड़ का ऋण लेकर उसे कहां खर्च किया इसका हिसाब जनता को दिया जाए उन्होंने कहा कि 18 महिनों में करोड़ों का ऋण लेने के बाद भी कांग्रेस सरकार का कोई रोड़ मेप नही है उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार ने सरकारी कार्यालयों को बंद कर दिया संस्थानों पर ताले लगा दिए। प्रदेश में कोई प्रौजेक्ट प्रदेश में आया नही
उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यों का कांग्रेस उदघाटन कर रही है केंद्र से 20 हजार करोड़ से ज्यादा की सहायता मिलने के बाद भी सुक्खू बोल रहे केंद्र सरकार ने हमारी कोई मदद नही की बेरोजगारों के साथ किए गए बायदे को सुक्खू पूरा नही कर पाए है उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार कौन सा व्यवस्था परिवर्तन प्रदेश में चला रहे हैं विकास व गारंटियों के नाम पर लोगों को मुर्ख बनाया गया है प्रदेश में धोखे से कांग्रेस की सरकार बनी है, जिसे बनाकर जनता पछता रही है राकेश पठानिया ने कहा कि सरकार के मंत्री व विधायक पूरी मौज कर रहे हैं उन्होंने कहा कि सुक्खू ने घोषणा की
कि जिला कांगड़ा को पर्यटन नगरी मनाया जाएगा, जबकि आज तक पर्यटन को लेकर एक इंट तक नही लगी है उन्होंने कहा कि सरकार जिला कांगड़ा में पर्यटन को बढ़ावा देने में असफल रही है पर्यटन को लेकर अभी तक सरकार के पास कोई योजना तक नही है उन्होंने कहा कि धर्मशाला में जो भी विकास के कार्य चले हुए हैं वे पूर्व भाजपा सरकार की देन है अभी तक सुक्खू सरकार धर्मशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना नही कर पाई है कांगड़ा एयरपोर्ट का विस्तार कार्य भी अभी तक शुरु नही हो सका है, जबकि इसके लिए भूमि को चिनहित किया जा कि चुका है उन्होंने कहा कि कांगड़ा में जो भी योजनाएं चल रही हैं वे पूर्व भाजपा सरकार की देन है उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना पर घपले हुए जिसको लेकर ईडी छापेमारी कर रही है।
बाईट: राकेश पठानिया, भाजपा नेता।