धर्मशाला,राकेश कुमार:-कांगड़ा वैली कार्निवलः डीआरडीए के सभागार में हो रहे कलाकारों के आॅडिशन,किसी भी कार्यदिवस में 11 बजे से चार बजे तक दे सकते हैं आॅडिशन,अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल ने बताया कि कांगड़ा वैली कार्निवल के दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए डीआरडीए कार्यालय, धर्मशाला में आॅडिशन आरंभ कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आॅडिशन के लिए कोई भी कलाकार/गायक/प्रतिभागी किसी भी कार्य दिवस में सुबह 11 से दोपहर 4 बजे के बीच डीआरडीए कार्यालय में आॅडिशन के लिए आ सकता है।
उन्होंने बताया कि कांगड़ा वैली कार्निवल के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों को अवसर देने के लिए यह आॅडिशन रखे गए हैं।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कांगड़ा वैली कार्निवल में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एक स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें डीआरडरीए के परियोजना अधिकारी कमेटी के अध्यक्ष के रूप में नामित किए गए हैं, वहीं जिला भाषा अधिकारी सदस्य सचिव के रूप में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जो प्रतिभागी प्रत्यक्ष रूप से आॅडिशन के लिए नहीं आ सकते, वे अपनी आॅडियो/वीडियो क्लिप को उक्त स्क्रीनिंग कमेटी को व्हाट्सएप नम्बर 9953441156 या कसवादह18/हउंपसण्बवउ पर मेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं।
बता दें, इस वर्ष 28 सितम्बर से 13 अक्तूबर तक धर्मशाला के पुलिस मैदान में कांगड़ा वैली कार्निवल-2024 आयोजित किया जा रहा है। कार्निवल के दौरान 28 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा। कार्निवल को सफल बनाने के लिए प्रशासन द्वारा जोरों शोरों से तैयारियां की जा रही हैं।