रूड़की, प्रिंस शर्मा:-कांग्रेस कमेटी की प्रेस कांफ्रेंस रूड़की के सिविल लाइन स्थित एक निजी होटल में कांग्रेस कमेटी की निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की गई। बैठक में निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की। बैठक के बाद उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के
सहप्रभारी,राष्ट्रीय सचिव प्रकट सिंह ने केदारनाथ उपचुनाव को लेकर कहा कि केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस ही चुनाव जीतेगी। साथ ही उन्होंने कि हरियाणा में कांग्रेस की हार में कहाँ चूक हुई इस पर भी मंथन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह पहली बार यहां आए हैं और अभी लोगों को जानने का काम कर रहे हैं। आने वाले समय में कांग्रेस बहुत मजबूत होगी और आगामी निकाय चुनाव में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।