Friday, September 13, 2024
Google search engine
Homebilaspurकांग्रेस के प्रदेश महासचिव पूर्व बंबर ठाकुर ने बिलासपुर में प्रेस वार्ता...

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पूर्व बंबर ठाकुर ने बिलासपुर में प्रेस वार्ता के दौरान किया ऐलान सत्र

बिलासपुर , सुरेन्द्र जम्वाल:-

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पूर्व बंबर ठाकुर ने बिलासपुर में प्रेस वार्ता के दौरान किया ऐलान सत्र के दौरान विधानसभा के बाहर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित भाजपा नेताओं का करेंगे विरोध मुंबई ठाकुर ने भाजपा नेताओं पर लगाया आरोप भाजपा के बड़े नेताओं के तार सीधे जुड़े हैं नशा तस्करों के साथ उनके पास उपलब्ध है साक्ष्य बंबर ठाकुर ने प्रदेश सरकार से की मांग उन पर 23 फरवरी को हुए हमले की पुलिस से नहीं उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से करवाई जाए जांच पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, सांसद अनुराग ठाकुर विधायक रणधीर शर्मा विधायक त्रिलोक जमवाल अनुराग ठाकुर के खासम -खास विशाल जगोता के मोबाइल की डिटेल निकलवाकर करवाई जाए जांच एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी सहित सभी नेता आएंगे लपेटे में बंबर ठाकुर ने कहा उन पर हमला करने के उपरांत इन सभी नेताओं से एम्स बिलासपुर में मिले थे हमलावर l

-बिलासपुर में पूर्व विधायक बंबर के द्वारा बंबर आयोजित प्रेस वार्ता के दृश्य l प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव एवं पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कहा कि विधानसभा सत्र में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को कानून व्यवस्था से संबधित मसलों की अपेक्षा विकासात्मक मुददांे को उठाना चाहिए। लेकिन जब सता पक्ष ने उनसे भाजपा सासंद कंगना रणौत द्धारा किसानों के खिलाफ की गई बयानबाजी पर सवाल किया तो उन्हें प्रश्न यह टाल दिया कि वह उपस्थित नहीं । लेकिन बिलासपुर में कुछ समय पहले घटित एक मामले में वह भी वहां पर नहीं थे। फिर भी उस मसले में उनका नाम कैसे जोडा जा रहा है। जबकि वह वहां पर नहीं थे। उन्होंेने भाजपा नेताओं द्धारा दो माह पहले बिलासपुर में निकाली गई रैली में ये भीड तक नहीं जुटा सके । जिसमेें नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा राजीव बिंदल , सांसद अनुराग ठाकुर, विधायक रणधीर शर्मा व त्रिलोक जम्वाल शामिल थे।

जिससे स्पष्ट हो गया है कि लोगों ने भाजपा के प्रमुख नेताओं को नकार दिया है। भाजपा नेता बताए कि उन्हांेने बिलासपुर में नशा तस्करों के पक्ष में रैली क्यों करने आए थे। और यह भी स्पष्ट करें कि चुनावों में इनसे कितना चंदा लिया था। वह इस मुददे पर आने वाले दिनों में विधानसभा के बाहर धरने पर भी बैठेंगे l बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कहा कि गत 23 फरवरी को उन पर हुए हमला भी भाजपा नेताओं की सह पर हुआ था। इसलिए भाजपा ,चिटटा तस्करों तथा एक तथाकथित पुलिस अधिकारी के फोन काल की भी काल डिटेल खंगाली जाए। इस जांच की मांग विपक्ष द्धारा उठाया जाना चाहिए थे। जिसे वह उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पता चला है कि यहां पर फिर से एक शूटर स्थानीय शहर में है व और किसी वारदात की तैयारी है। यह शूटर भाजपा सांसद के एक विशेष व्यक्ति की गाडी मे घूम रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार से इस मामले की जांच उच्च न्यायालय के किसी सिटिंग जज से करवाने की मांग की है। ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो सके।


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!