Monday, December 30, 2024
Google search engine
HomeUTRAKHAND NEWSकानिया में राष्ट्रीय पोषण कार्यक्रम संपन्न

कानिया में राष्ट्रीय पोषण कार्यक्रम संपन्न

रामनगर,गोविन्द रावत:-

बाल विकास परियोजना रामनगर नें
कानिया में राष्ट्रीय पोषण कार्यक्रम संपन्न :-काॅर्बेट नगरी में बाल विकास परियोजना रामनगर नें आंगनबाड़ी केंद्र हिम्मतपुर डोटियाल सेक्टर कानिया क्षेत्र में राष्ट्रीय पोषण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम ब्लॉक प्रमुख रामनगर रेखा रावत, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी, ग्राम प्रधान देवेंद्र परिहार व प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी गीता आर्य ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया । अतिथि गणों को बुके देकर स्वागत किया गया । इस कार्यक्रम में सुपरवाइजर खष्टी गोस्वामी ने पर्यावरण पर अपने विचार रखें व किशोरी बालिकाओं द्वारा स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक व पर्यावरण गीत प्रस्तुत किए गए। सुपरवाइजर दुर्गा बिष्ट ने विभागीय योजनाओं में पीएमएमवीवाय नंदा गौरा योजना तथा मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट की जानकारी दी गई । वह आंगनबाड़ी कार्यकर्तियो ने स्वच्छता पर गीत तथा पौष्टिक आहार से संबंधित व्यंजनों का स्टॉल पोषण मटका वह सब्जियों से रंगोली बनाई गई । पांच गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई संबंधित व्यंजनों का स्टाल पोषण मटका व सब्जियों से रंगोली बनाई गई । पांच गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई। स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में पोषण से संबंधित स्टॉल लगाए गए साथ ही पोषण रैली भी निकल गई किशोरी

बालिकाओं नुक्कड़ नाटक किया गया। ब्लॉक प्रमुख रामनगर रेखा रावत ने कहा पोषण के बारे में जन जागरूकता के लिए पोषण जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । जिसकी इस वर्ष की थीम एनीमिया वृद्धि निगरानी पर्यावरण पोषण भी पढ़ाई भी है । उनके द्वारा पोषण अभियान के प्रारंभ इसकी उपयोगिता सहित विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम में आए हुए कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों के माता-पिता के साथ काउंसलिंग की गई । उन्हें खानपान स्वच्छता की जानकारी दी गई । ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने कहा कि पहले पोषण संबंधी योजना जनमानस तक नहीं पहुंच पाती थी । लेकिन आज बाल विकास परियोजना रामनगर के माध्यम से आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण जागरूकता अभियान के माध्यम से योजना जनमानस तक आसानी से पहुंच रही है । संबोधन के पश्चात बच्चों को पुरस्कृत किया गया । इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान देवेंद्र परिहार, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी गीता आर्य, सुपरवाइजर दुर्गा बिष्ट, खष्टी गोस्वामी, माधवी मठवाल व आंगनबाड़ी कार्यकत्री सर्वेश, गीता, जानकी, प्रीति, लक्ष्मी पांडे, शकुंतला, मधु, पुष्पा पांडे, चंद्रावती, माया सहित ग्रामीण व बाल विकास के कर्मचारी व अघिकारी मौजूद थे।ज

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!